Railway Group D Exam
Table of Contents
फरवरी 2019 को रेलवे ने 103769 भर्ती ग्रुप डी की निकाली थी। इसके लिए 1.15 करोड़ विद्यार्थियों ने फार्म भरा था।
रेलवे ग्रुप डी का परीक्षा सफलतापूर्वक चल रहा है। कई जोनों के परीक्षा खत्म हो गए हैं और कुछ में भी चल रहे हैं। आप इस बार परीक्षा नहीं दे पाया कोई बात नहीं। आने वाली परीक्षाओं के लिए आप जरूर तैयार रहें।
आपके मन में भी यह सवाल उठता होगा कि रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा क्या है तो आप इसे जरूर पढ़ें।
Railway Group D Exam का पिछले साल का कटऑफ
अब मैं आपसे पूछता हूं और आप अपने आपसे पूछो कि क्या आप इस Railway Group D Exam के लिए तैयार हैं ? क्या आप सेट प्रैक्टिस करते हैं ?
क्या सेट प्रेक्टिस करने के बाद 1/3 नेगेटिव मार्किंग करके अपना स्कोर ईमानदारी से निकालते हैं ?
यदि स्कोर निकलते है तो क्या आप का स्कोर 85(UR), 80(OBC), 75(SC), 70(ST) जो जिस कैटेगरी में है, आ रहा है ? अगर आपको नहीं आ रहा है तो अभी आप की तैयारी में कुछ कमी है।
आप सभी को उपरोक्त स्कोर मजाक लग रहा होगा । इसका जवाब देने से पहले आपको मैं पिछले साल रेलवे ग्रुप डी का कट ऑफ दिखा रहे हैं।
उपरोक्त Cut off 2018 का है यानी आज से 2 साल पहले । आने वाले परीक्षा में 1.15 करोड़ विद्यार्थी फ़ार्म भरा है और वैकेंसी 1.03 लाख है । यानी लगभग 1% से कम विद्यार्थी सफल होंगे।
अब आपको मेरी बातें समझ में आ गया होगा। यह ग्राफ दिखाकर मैं आप लोगों को डरा नहीं रहा हूं बल्कि सावधान कर रहा हूं ।
अभी भी आपके पास वक्त है । आप अपनी तैयारी को और तेज करें।
अब मैं आपको कुछ टिप्स बता रहा हूं जिसका पालन करके आप भी अपनी तैयारी को improve कर सकते हैं ।
Railway Group D Exam Syllabus
जैसा कि आप जानते हैं Railway Group D Examination में चार विषय Mathematics, Mental Ability, General knowledge और General Science संबंधित सवाल पूछे जाते हैं ।
Railway group D Exam में 100 प्रश्न पूछे जाते हैं ।
Mathematics – 25
Mental Ability – 30
General Knowledge – 20
General Science 25
Railway Group D Exam की तैयारी कैसे किया जाए?
आप उपरोक्त चारों विषय में यह टारगेट कैसे प्राप्त कर सकते हैं इस पर विस्तार से अलग-अलग चर्चा करते हैं।
अधिक सोचने(Overthinking) वाले व्यक्ति जरूर पढ़ें
(1) Mathematics- इस विषय में आप का टारगेट 100% मार्क्स लाने का है । हम उम्मीद करते हैं कि आप के पास आर एस अग्रवाल का Mathematics होगा और आपने कई बार इसे बना चुके होंगे ।
लेकिन केवल इसी book से आप यह लक्ष्य प्राप्त नहीं कर सकते हैं ।
जिस प्रकार कोई भी व्यक्ति 100% पूर्ण नहीं होता ठीक उसी प्रकार कोई भी एक book से 100% target पूरा नहीं हो सकता है ।
मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि आप क्लास 8, 9 एवं 10 के NCERT का Mathematics कम से कम 3 बार जरूर बना ले।
2. Mental ability- Mental Ability में दो प्रकार के सवाल पूछे जाते हैं एक Verbal और दूसरा Non-Verbal ।
आप कोई भी अच्छा प्रकाशन का किताब जैसे उपकार, अरिहंत आदि का बुक कम से कम 2 बार जरूर बनाए । मुझे पूरा विश्वास है कि आप के 100% टारगेट जरूर प्राप्त कर सकते हैं।
(3) General Knowledge – यह सबसे कठिन माना जाता है । कठिन इसलिए नहीं कि इसमें questions घुमा फिरा कर पूछा जाता, कठिन इसलिए इसे कहा जाता है कि इस का सिलेबस काफी ज्यादा है ।
कुल 20 questions इससे पूछे जाते हैं । इसलिए हमें इस में 15+ Questions का टारगेट लेकर चलना है।
इसके लिए हमेंं Lucent GK, Pratiyogita Darpan और अरिहंंत का Question Bank का अच्छी तरह अध्ययन करना पड़ेगा।
(4) General Science – इस परीक्षा में General Science के कुल 25 प्रश्न पूछे जाते हैं। Commerce and Arts पढ़ने वाले छात्रों को यह बहुत मुश्किल हो जाता है।
12वीं कक्षा में Science रखने वाले विद्यार्थियों के लिए यह थोड़ा आसान रहता है।
यदि हम आठवीं, नौवीं और दसवीं का विज्ञान (NCERT) अच्छी तरह पढ़ लेते हैं और Lucent’s सामान्य विज्ञान का अध्ययन कर लेते हैं तो हमें उम्मीद है कि 15 से 20 सवालों का उत्तर आसानी से दे सकते हैं।
अगर आपने उपरोक्त बातों का ईमानदारी से पालन कर लेतेे हैं तो मुझेेेे विश्वास है आप आराम से परीक्षा में qualify कर सकते हैं ।
लेकिन आपने अभी केवल 80% सफलता प्राप्त की हैं । 20% सफलता प्राप्त करना अभी बाकी है । क्योंकि परीक्षा का अभी दूसरा चरण बाकी हैं ।
RRB Group D Physical Efficiency Test(PET)
इसमें में कुल 2 तरह के टेस्ट लिए जाते हैं.
(1) 35 kg (Male Candidate) and 20 kg (female candidate) का कोई पटरी का टुकड़ा या कोई वस्तु उठाकर 2 मिनट में 100 मीटर चलना है । केवल एक चांस मिलेगा ।
करीब 5% कैंडिडेट इस भार को उठा ही नहीं पाते हैं और जो कैंडिडेट उठा भी लेते हैं उसमें से लगभग 5% इसे रास्ते में ही गिरा देते हैं।
लिखित परीक्षा पास होने के बाद आप इसे घर पर भी प्रैक्टिस कर सकते हो, 2-4 दिन में आप सीख जाओगे।
(2) 1000 मीटर कर दौड़- Male Candidates को 4 minutes और 15 second और Female Candidate को 5 minutes और 40 second में पूरा करना होता है ।
इसमें भी केवल एक चांस ही मिलता है। आप अभी से रोज सुबह और शाम को इसका प्रैक्टिस करना शुरू कर दें । करीब 10 से 20% कैंडिडेट इसमें असफल हो जाते हैं।
अगर आपने यह दोनों टेस्ट पास कर लया तो समझ लीजिए कि आप को रेलवे में ग्रुप डी की नौकरी मिल गई ।
अब अंत में सबसे महत्वपूर्ण बात, हम यह सोच लेते हैं कि ग्रुप डी का ही तो परीक्षा है कौन सा स्टेशन मास्टर एवं गुड्स गार्ड का है और हम इसे हल्के में ले लेते हैं । यह हमारी सबसे बड़ी भूल साबित होती हैं ।
आप पुराना Questions Bank देख सकते हैं। Railway Group D Exam में Station Master और Goods Guard से ज्यादा कठिन सवाल पूछे जाते हैं एवं इसका cut off Station Masterऔर Goods Guard से ज्यादा रहता है । इसलिए आप इसे हल्के में ना लें ।
लॉकडाउन में आप सभी को पता लग गया होगा कि सरकारी नौकरी का क्या महत्व है । आप सभी पूरे मन से इसकी तैयारी करें आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं ।
अगर कोई भी इस परीक्षा संबंधित सवाल पूछना चाहते हैं तो हमें जरूर कमेंट करें हम उसका उचित जवाब देंगे।
स्टेशन गुरुजी
मेरे वेबसाइट का नाम स्टेशन गुरुजी है। मैं पढ़ाई लिखाई, मोटिवेशनल कहानी, वित्तीय जानकारी इत्यादि शेयर करता रहता हूं। यह आप के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है।
आप गूगल पर जाकर स्टेशन गुरुजी लिखे या बोल दे। उसके आगे अपना कोई भी सवाल डाल दें आपको उसका जवाब मिल जाएगा। नहीं मिलता है तो आप मुझे ईमेल कर सकते हैं। मैं जवाब देने का प्रयास करूंगा। मेरा ईमेल पता है [email protected].
Railway LDCE Practice Set Part 1
Railway LDCE Question Paper Part 2
Railway LDCE Question Bank
Railway LDCE Exam Question Bank
Railway LDCE Exm Question Paper
Railway LDCE Practice Set Part 6
Railway LDCE JE Exam Question Paper
धन्यवाद दोस्तों।
जरूर पढ़ेंTop YouTube channel जो आपकी जिंदगी