Railway G & SR Chapter No. 1 & 2 Questions Answers in Hindi
Table of Contents
पिछले लेख में मैंने Syllabus of Railway LDCE लिखा था जिसमें LDCE ही में पूछे गए सभी विषयों का जिक्र किया था। आज G & SR से संबंधित कुछ प्रश्न शेयर कर रहा हूं।
रेलवे सामान्य और सहायक नियम के चैप्टर 01 और चैप्टर 02 से मैंने कुल कूूछ प्रश्न इकट्ठा किए हैं। यह सभी प्रश्न विभिन्न विभागीय परीक्षा के लिए अति महत्वपूर्ण है।
मैं रेलवे के सभी पुस्तक में से करीब एक हजार से ज्यादा प्रश्न उत्तर आपके लिए तैयार किया हूं। यह प्रश्न सभी विभागीय प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे जाते हैं आप चाहे तो इसे पढ़ सकते हैं।
आपको केवल गूगल में जाकर संबंधित चैप्टर का नाम और उसके पीछे स्टेशन गुरुजी बोलना या लिखना है। आपको उस चैप्टर की पूरी जानकारी मिल जाएगी।
Correction Slip 1 – 45
Railway LDCE Practice Set Part 1
Railway LDCE Question Paper Part 2
Railway LDCE Question Bank
Railway LDCE Exam Question Bank
Railway LDCE Exm Question Paper
Railway LDCE Practice Set Part 6
Railway LDCE JE Exam Question Paper
Railway G & SR Chapter No. 1 & 2 Questions Answers in Hindi
1. दो संकेतीय सिगनल वाले व्यवस्था वाले स्टेशन पर सिगनल को off करने के लिए पर्याप्त दूरी कितनी है?
2. बहु संकेतीय सिगनल व्यवस्था वाले स्टेशन पर लाइन क्लियर देने की पर्याप्त दूरी कितनी है?
3. क्या टेलिंग पॉइंट आती हुई गाड़ी की दिशा बदल सकता है?
4. रात के समय कब से कब तक माना जाता है?
5. जहां सड़क और रेलवे लाइन एक दूसरे को समान स्तर पर पार करती हैं उस स्थान को क्या कहते हैं?
6. रेलवे में कितने प्रकार के ब्लॉक स्टेशन होते हैं?
7. क्या पॉइंट इंडिकेटर एक सिगनल है?
8. अनुमोदित विशेष अनुदेश किसके द्वारा जारी किए जाते हैं?
9. उत्तर पश्चिम रेलवे पर अधिकृत अधिकारी कौन है?
10. बहुसंकेतीय सिगनल व्यवस्था वाले स्टेशन पर सिगनल off करने की पर्याप्त दूरी कितनी है?
11. दो संकेतीय सिगनल व्यवस्था वाले स्टेशन पर लाइन क्लियर देने की पर्याप्त दूरी कितनी है?
12. आईबीएस कौन से सेक्शन में होता है?
13. पॉइंट इंडिकेटर सीधी लाइन के लिए सेट हो तो रात में कौन सी बत्ती बताएगा?
14. ब्लॉक सेक्सन लिमिट बोर्ड कौन से स्टेशन पर होता है?
15. पॉइंट इंडिकेटर हरी बत्ती बता रहा हो तो वह किस लाइन के लिए सेट है?
16. स्टेशन सेक्शन कौन से क्लास के स्टेशन पर होता है?
17. जो लाइन सिगनलों से नियंत्रित होती हैं उसे कौन सा लाइन कहते हैं?
18. सिगनलों का पॉइंट से जुड़ा होना ही इंटरलॉकिंग कहलाता है?
19. दिन का समय कब से कब तक माना जाता है?
20. ब्लॉक सेक्शन में तूफान आ जाए तो लोको पायलट गाड़ी को कहां खड़ी करेगा?
21. एनीमोमीटर की सुई खतरे का संकेत बताएं तो स्टेशन मास्टर क्या करेगा?
22. रेलवे कर्मचारी यदि बिना अनुमति अपना कार्यस्थल छोड़कर चला जाए तो क्या उसे रेल सेवा से बर्खास्त किया जा सकता है?
23. ऑटोमेटिक ब्लॉक पद्धति में चालक/ गार्ड/ मोटरमैन/ सहायक चालक को दक्षता प्रमाण पत्र जारी करने से पूर्व कितने दिनों का सघन प्रशिक्षण दिया जाता है?
24. ऑफ ड्यूटी कर्मचारी रेलवे परिसर में नशे की हालत में पाए जाने पर क्या उसे रेल सेवा से बर्खास्त किया जा सकता है?
25. ब्लॉक सेक्सन में आंधी तूफान आ जाए तो सवारी गाड़ी का लोको पायलट गाड़ी खड़ी करने के बाद सभी कोच के खिड़की और दरवाजे खुलवा देगा?
26. एनीमोमीटर किस बात की सूचना देता है?
27. किस नियम के अनुसार रेल प्रशासन द्वारा प्रत्येक स्टेशन, इंजन शेड एवं निर्धारित कार्यालय को सामान्य एवं सहायक नियमों की प्रति जारी की जाएगी?
28. किस नियम के अनुसार प्रत्येक रेल सेवक जिसे नियमों के प्रति दी गई है वह कार्य के दौरान शुद्धि पत्र के साथ इसे अपने पास रखेंगे और वरिष्ठ अधिकारियों के मांगे जाने पर उसे प्रस्तुत करेगा?
29. किस नियम के अनुसार रेल कर्मचारी को निर्धारित परीक्षाएं पास करना अनिवार्य है?
30. किस नियम के अनुसार प्रत्येक रेल कर्मचारी रेलवे संपत्ति की सुरक्षा एवं रेलवे संपत्ति की चोरी, नुकसान या हानि रोकने का पूरा प्रयास करेगा?
31. यदि कोई रेलवे कर्मचारी ऑन ड्यूटी बीमार हो जाता है तो किस नियम के अनुसार वह अपने वरिष्ठ अधिकारी को सूचित किए और एक सक्षम रेलकर्मी के कार्य पर आने से पहले ड्यूटी छोड़ कर नहीं जा सकता है?
32. किस नियम के अनुसार एक रेल कर्मचारी रेलवे परिसर में ऑन ड्यूटी या ऑफ ड्यूटी नशे की हालत में पाए जाने पर रेल सेवा से बर्खास्त किया जा सकता है?
33. प्रत्येक रेल कर्मचारी कार्य पर नेम प्लेट और निर्धारित वर्दी पहनेगां, साफ सुथरा रहेगा और पूछे जाने पर अपना नाम और पद नाम बताएगा। यह सामान्य व सहायक नियम की किस पैरा में लिखा हुआ है?
34. सामान्य व सहायक नियम की किस नियम के अनुसार ‘प्रत्येक रेल कर्मचारी का कर्तव्य है कि वह जनता की संरक्षा सुनिश्चित करेगा?
35. सामान्य व सहायक नियम की किस पैरा के अनुसार चक्रवात, तूफान या तेज हवाओं होने की स्थिति में स्टेशन मास्टर गाड़ी के गार्ड एवं लोको पायलट से परामर्श करके गाड़ी के संचालन को रोक देगा?
Answer-
1. 180 मीटर
2. 180 मीटर
3. नहीं
4. सूर्यास्त से सूर्योदय
5. समपार
6. 3
7. नहीं
8. CRS (Commissioner of Railway Safety)
9. PCOM (Principal Chief operating Manager)
10. 120 मीटर
11. 400 मीटर
12. डवल लाइन कलर लाइट
13. सफेद
14. बी क्लास डवल लाइन बहुसंकेती
15. टर्नआउट
16. बी क्लास
17. रनिंग लाइन
18. हां
19. सूर्योदय से सूर्यास्त
20. सुरक्षित स्थान पर
21. गाड़ियों की संचालन रोक देगा
22. हां
23. 01 दिन
24. हां
25. हां
26. हवा की वेग
27. 2.01
28. 2.02
29. 2.03
30. 2.05
31. 2.08
32. 2.09
33. 2.10
34. 2.11
35. 2.11
स्टेशन गुरुजी
मेरे वेबसाइट का नाम स्टेशन गुरुजी है। मैं पढ़ाई लिखाई, मोटिवेशनल कहानी, रेलवे संबंधित प्रश्न उत्तर लिखता रहता हूं। आपके मन में यदि कोई सवाल हो तो हमें जरूर ईमेल करें। हम उसका जवाब देने का प्रयास करेंगे। मेरा ईमेल आईडी है [email protected]
Thanks