Railway GR & SR Chapter No. 3 Signal in Hindi Part -2
Table of Contents
पिछले सिगनल भाग 1 में आपके साथ 50 महत्वपूर्ण प्रश्न शेयर किया था। आज सिगनल भाग 2 में भी 50 महत्वपूर्ण प्रश्न आपके साथ शेयर कर रहा हूं।
यह सभी प्रश्न उत्तर पश्चिम रेलवे के सामान्य व सहायक नियम से लिए गए हैं। जैसा कि आप लोग को मैं बता चुका हूं कि LDCE सिलेबस में सामान्य नियम एवं सहायक नियम का मुख्य भूमिका होती हैं। यदि आपने इस किताब को तैयार कर लिया तो किसी भी LDCE परीक्षा में आपको परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी।
आप निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर पहला मन में सोच ले या किसी पेज पर लिख ले। फिर नीचे दिए गए उत्तर से अपना उत्तर मिलाएं। इस तरह तैयारी करने से आपको बहुत जल्दी सभी प्रश्न तैयार हो जाएगा।
कुछ समय पहले तक गूगल पर रेलवे के प्रश्न उत्तर हिंदी में उपलब्ध नहीं था। मैंने पिछले एक महीना में रेलवे के सभी पुस्तक से लगभग 1000 प्रश्न उत्तर लिख कर डाल दिया हूं।
Railway LDCE Practice Set Part 1
Railway LDCE Question Paper Part 2
Railway LDCE Question Bank
Railway LDCE Exam Question Bank
Railway LDCE Exm Question Paper
Railway LDCE Practice Set Part 6
Railway LDCE JE Exam Question Paper
आपको केवल अपने मोबाइल के गूगल में जाकर संबंधित चैप्टर का नाम उसके पीछे स्टेशन गुरुजी लिखना या बोलना है आपके सामने सभी प्रश्न उत्तर आ जाएगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे सामान्य व साधारण नियम पुस्तक से 500 से ज्यादा, परिचालन नियमावली 200 से ज्यादा दुर्घटना नियमावली 100 से ज्यादा, ब्लॉक संचालन नियमावली एवं राजभाषा से महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर लिखकर शेयर किया हूं। आप चाहे तो इसे भी पढ़ सकते हैं।
Railway GR & SR Chapter No. 3 Signal in Hindi Part -2
2. IBS का होम सिग्नल ऑन स्थिति में मिलने पर गाड़ी खड़ी करके टेलीफोन पर बात करने पर यदि स्टेशन मास्टर सिग्नल को ऑन स्थिति में पार करने के लिए प्राइवेट नंबर देता है तो होम सिग्नल को ऑन स्थिति में पार करके किस गति से चलेंगे?
3. कालिग ऑन सिगनल को किस सिगनल के निचे छोड़कर सभी सिगनलो के नीचे लगा सकते हैं?
4. डबल डिस्टेंट सिगनल की स्थिति में डिस्टेंट सिगनल कितने संकेत दिखाता हैं?
5. द्विसंकेती लोअर क्वाडेन्ट सिगनल व्यवस्था में सिगनल ऑफ स्थिति में कितना डिग्री झुकेगी?
6. बहुसंकेती अपर क्वाडेन्ट सिगनल व्यवस्था में ऑफ स्थिति में सिगनल कितना डिग्री ऊपर उठाना चाहिए?
7. भुजा वाला सिगनल में यदि भुजा का रंग पीला हो तो धारी का रंग क्या होगा?
8. किसी गाड़ी से कोई पॉइंट बर्स्ट हो जाने पर भी गाड़ी को आगे संचालन किया जा सकता है?
9. गाड़ी संचालन के दौरान चालक को सिगनलो की प्रति कोई भी अनियमितता मिलाता है तो वह इसकी सूचना कहां देगा?
10. लाईन पर पटाखा फोड़ने के बाद चालक को कितनी दुरी तक सवाधानिपुर्वक चलाना चाहिए?
11. IBS के होम सिगनल को ऑन स्थिति में पार करते समय चालक कौन सी सिटी बजायेगा?
12. क्या पॉइंट ब्रस्ट होने पर गाड़ी को बैक किया जा सकता हैं?
13. ख़राब पॉइंट पर गाड़ी लेने से पहले स्टेशन मास्टर को पिछले स्टेशन से चालक और गार्ड को सावधानता आदेश दिलवाना चाहिए?
14. नॉन इंटरलॉक स्टेशन के फेसिंग पॉइंट पर सक्षम रेल कर्मचारी नहीं मिलने पर गार्ड इसकी प्रविष्टि किसमे करेगा?
15. कालिंग ऑन सिगनल ऑफ स्थिति में मिलने पर चालक गाड़ी खड़ी करने के बाद किस गति से आगे बढ़ेगा?
16. पिछले स्टेशन से आ रही गाड़ी में हैंगिंग पार्ट हो तो स्टेशन मास्टर क्या करेगा?
17. स्टेशन से रनिंग थ्रू जानेवाली गाड़ी में हॉट एक्सेल हो तो स्टेशन मास्टर क्या करेगा?
18. हेंगिंग पार्ट्स की गाड़ी को कंट्रोल से अनुमति लेकर स्टेशन मास्टर बिना रुके मेन लाइन से प्रतिबंधित गति से गुजार सकता है?
19. स्टेशन मास्टर को पिछले स्टेशन से किसी गाड़ी में हॉट एक्सेल होने की सूचना प्राप्त हो तो वह उस गाड़ी को स्टेशन पर किस प्रकार रिसीव करेगा?
20. किसी गाड़ी के लोको पायलट द्वारा असामान्य झटका लगने की सूचना स्टेशन मास्टर को दिए जाने के बाद स्टेशन मास्टर तुरंत सन्देश बनाकर किसके पास भेजेगा?
21. धुंध/ कोहरा के समय फोग सिगनल मेन द्वारा पटाखे कहां लगाये जायेगे?
22. जहां डबल डिस्टेंट सिग्नल लगे हुए हैं वहां पर यदि गाड़ी को लूप लाइन में आकर रुकना है तो इनर डिस्टेंस सिग्नल क्या असपेक्ट दिखाएगा?
23. यदि लोको पायलट/सहायक लोको पायलट ने किसी सेक्शन पर 6 माह से 2 वर्ष तक परिचालन कार्य ना किया हो तो उसे मार्ग की जानकारी देने हेतु कितने ट्रिप दिए जाने चाहिए?
24. पटाखों की अधिकतम आयु कितनी होती हैं?
25. 1 इन 8.5 के टर्न आउट जिस पर कवर्ड स्विच नहीं लगा हो उस पर गाड़ी की अधिकतम गति कितनी है ?
26. 1 इन 8.5 के टर्न आउट जिस पर कवर्ड स्विच लगा हो उस पर गाड़ी की अधिकतम गति कितनी है?
27. स्टैण्डर्ड 3 इंटरलॉक्ड स्टेशन की लूप लाइन से रनिंग थ्रू जाने वाली गाड़ी की अधिकतम गति कितनी होगी?
28.संटिंग के समय सक्षम रेल कर्मचारी हरी बत्ती ऊपर और निचे हिला रहा हो तो लोको पायलट को क्या समझना चाहिए?
29. होम सिगनल फ़ैल होने पर गाड़ी को स्टेशन पर किस प्राधिकार पर लिए जायगा?
30. कलर लाइट रिपिटिंग सिगनल ऑन स्थिति में चालक को कौन सा संकेत देता है?
31. रिपिटिंग सिगनल ऑफ स्थिति में कौन सी बत्ती बताता है?
32. आउटर और होम सिगनल ख़राब होने पर आउटर सिगनल क निचे लगा हुआ कालिग ऑन सिगनल ऑफ किये जाने पर लोको पायलट आउटर और होम दोनों सिंगनलो को प्रतिबंधित गति से पार कर सकता है?
33. वार्नर और आउटर सिग्नल एक ही खंभे पर लगे हो और वर्नर सिंगनल ऑफ स्थिति में फेल हो गया हो तो आउटर सिग्नल भी खराब माना जाएगा?
34. जब वार्नर सिग्नल off स्थिति में खराब हो जाए और लोको पायलट को इसकी सूचना पिछले स्टेशन से सतर्कता आदेश द्वारा प्राप्त हो गई हो तो उसकी नीचे खड़ा सक्षम रेल कर्मचारी लोको पायलट को कौनसी हैंड सिग्नल बताएगा?
35. ब्लैंक ऑफ डिस्टेंट सिग्नल पर गाड़ी खड़ी करना अनिवार्य है?
36. तीन पटाखे फोड़ने के बाद चालक को प्रतिबंधित गति से कितनी दूर तक चलना चाहिए?
37. किसी गाड़ी से लगातार तीन पटाखे फूटने के बाद लोको पायलट को तुरंत गाड़ी रोक देनी चाहिए तथा गार्ड को सूचित करना चाहिए?
38. किसी चालक को रास्ते में किसी सिग्नल की बत्ती सही ढंग से जलती हुई ना दिखाई दे तो उसे इसकी सूचना अगले स्टेशन पर गाड़ी खड़ी करके देना जरूरी है?
39. ऑटोमेटिक ब्लॉक पद्धति के अंतर्गत कार्य करने वाले गार्ड को कितने दिनों का पथ ज्ञान दिया जाता है?
40. संपूर्ण ब्लॉक पद्धति के अंतर्गत कार्य करने वाले चालक को कितने दिनों का पथ ज्ञान दिया जाता है?
41. यदि कोई रोक सिग्नल अपने निर्धारित स्थान पर उपलब्ध ना हो तो चालक को वहां गाड़ी खड़ी करनी होगी?
42. किसी गाड़ी के लोको पायलट को अगले स्टेशन पर धुंध/ कोहरे होने का सतर्कता आदेश पिछले स्टेशन से प्राप्त होने के बाद उसे अगले स्टेशन पर पटाखा फोड़ने के बाद प्रथम रोक सिग्नल से आगे किस गति से चलना चाहिए?
43. अगले स्टेशन पर धुंध/कोहरा होने का सतर्कता आदेश पिछले स्टेशन से प्राप्त होने के बाद अगले स्टेशन पर पटाखा फोड़ने के बाद प्रथम रोक सिग्नल ऑफ हो तो भी वहां लोको पायलट को गाड़ी रोकनी होगी?
44. ब्लॉक सेक्शन में गाड़ी की दुर्घटना हो जाने पर ब्रॉड गेज में पटाखे कितनी दूरी पर लगाए जाएंगे?
45. पिछले स्टेशन का एडवांस स्टार्टर सिग्नल खराब होने पर आईबीएस को भी खराब माना जाएगा?
46. शंट सिग्नल खराब होने पर उसे शंटिंग के दौरान on स्थिति में पार करने के लिए कौन सा प्राधिकार जारी किया जाता है?
47. चर्चगेट और विरार के ऑटोमेटिक सेक्शन पर धुंध कोहरे के समय पटाखे कितनी दूरी पर लगाएंगे?
48. बैनर फ्लैग क्या है?
49. ब्लॉक सेक्शन में धुंध/कोहरा मिलने पर लोको पायलट दिन में भी हेड लाइट और मार्कर लाइट चालू रख कर चलेगा?
50. यदि आपके स्टेशन पर डबल डिस्टेंट सिगनल लगा हुआ है और गाड़ी को मेन लाइन स्टार्टर पर रुकना है तो डिस्टेंट सिग्नल कौनसा आसपेक्ट बताएगा?
Answer
1. प्रथम रोक सिग्नल
2. सामान्य
3. अंतिम रोक सिग्नल
4. 2 (दो पीला या हरा)
5. 45 डिग्री से 60 डिग्री
6. 45 डिग्री और 90 डिग्री
7. काली
8. हां
9. अगले ठहराव स्टेशन पर
10. 1.5 किलोमीटर
11. एक लंबी
12. नहीं
13. हां
14. CTR/JTR
15. सावधानीपूर्वक, रोकने के लिए तैयार रहते हुए
16. बाहरी रोक सिग्नल पर रोककर पार्ट को सुरक्षित करेगा
17. गाड़ी रोकने का प्रयास
18. नहीं
19. बिना रोके मेन लाइन पर / बाहरी रोक सिग्नल पर रोक कर लूप लाइन पर
20. SSE/JE (P.Way)
21. सबसे बाहरी रोक सिग्नल के बाहर 270-10 मीटर
22. दो पीला
23. 2
24. 8 वर्ष (5+1+1+1)
25. 10 KMPH
26. 15 KMPH
27. 15 KMPH
28. दिखाने वाले से दूर जाओ
29. T-369(3B)
30. अगले रोक सिग्नल पर रुकने को तैयार रहो
31. हरी
32. नहीं
33. हां
34. डेंजर
35. हां
36. 1.5 KM
37. नहीं
38. नहीं
39. 5 दिन
40. 3 दिन
41. हां
42. सावधानीपूर्वक
43. नहीं
44. 600-1200-10-10 मीटर
45. हां
46. शंटिंग प्रभारी के हाथ सिग्नल पर
47. नहीं लगाए जाएंगे
48. फिक्स्ड टेंपरेरी डेंजर सिगनल
49. हां
50. 2
स्टेशन गुरुजी
मेरे वेबसाइट का नाम स्टेशन गुरुजी है। मैं पढ़ाई लिखाई, मोटिवेशनल कहानी, रेलवे संबंधित प्रश्न उत्तर लिखता रहता हूं। आपके मन में यदि कोई सवाल हो तो हमें जरूर ईमेल करें। हम उसका जवाब देने का प्रयास करेंगे। मेरा ईमेल आईडी है [email protected]
यदि आप यह प्रश्न उत्तर डाउनलोड करना चाहते हैं तो पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते हैं। नीचे डाउनलोड बटन लगा हुआ है आप डाउनलोड कर ले।