Chemistry GK in Hindi for all Competitive Exams

Chemistry GK in Hindi for all Competitive Exams Part-5

दोस्तों GK Part-1में  कंप्यूटर से संबंधित 50 क्वेश्चन आपके साथ शेयर किया था। GK Part 2, Part-3  और Part- 4 में  फिजिक्स GK से संबंधित क्वेश्चन आंसर आपके साथ शेयर किया था।

 आज Part -5 में Chemistry GK in Hindi for competition examination शेयर कर रहा हूं।

Top 50 Chemistry GK जो विभिन्न परीक्षाओं में पूछा जा चुका है  शेयर कर रहा हूं। जितने भी Competition Exams होते हैं लगभग सभी में 5 से 10% केमिस्ट्री विषय से संबंधित GK पूछे जाते हैं।

 अगर आप लगभग 200 Chemistry GK तैयार कर लेते हैं तो किसी भी कंपटीशन एग्जाम में पूछे गए इस विषय से संबंधित GK को हल कर सकते हैं

 Chemistry GK in Hindi  Part-5 SSC, Railway, Bank, NDA, NAVY, Railway Group D, SSC CGL, SSC CHSL, RRB NTPC सभी प्रतियोगिता परीक्षा में समान रूप से उपयोगी है। मैं केवल उसी Chemistry GK को शामिल किया हूं जो  परीक्षाओं में पूछे जा चुका है।

 इसे आप अच्छी तरह तैयार कर ले। इसे एक बार नोटबुक में लिख ले जिससे आपको याद हो जाएगा।

स्टेशन गुरुजी

मेरे वेबसाइट के नाम स्टेशन गुरुजी है। मैं पढ़ाई लिखाई, मोटिवेशनल कहानी, वित्तीय जानकारी इत्यादि विषयों पर ज्ञानवर्धक लेख लिखता हूं। आप चाहे तो इसे पढ़ सकते हैं।

जैसे सपने को सच कैसे करें? याद कैसे करे? परीक्षा में अच्छा नंबर कैसे लाएं? पढ़ाई में मन कैसे लगाएं? टेंशन को दूर कैसे करें? आशावादी कैसे बने? 10th के बाद क्या करें? 12th के बाद क्या करे? अपने अंदर के टैलेंट को कैसे पहचाने? इत्यादि।

इसके अलावा और कोई सवाल हो तो गूगल पर जाकर स्टेशन गुरूजी और उसके आगे अपना सवाल लिख दें या बोल दे। आपको जवाब मिल जाएगा। नहीं तो आप मुझे ईमेल भेज सकते हैं। मैं आपको जवाब देने का भरसक प्रयास करूंगा।

Chemistry GK in Hindi for all Competitive Exam

1. समन उर्वरकों में किन तत्वों की सबसे अधिक आवश्यकता होती हैं?

(a) सल्फर, फास्फोरस एवं सोडियम

(b) नाइट्रोजन, पोटैशियम एवं फास्फोरस

(c) नाइट्रोजन, सोडियम एवं फास्फोरस

(d) कैल्शियम, पोटैशियम एवं फास्फोरस

2.निम्नलिखित में से कौन एलुमिनेट्स और कैल्सियम सिलीकेट का मिश्रण है

(a) सीमेंट

(b) कांच

(c) साबुन

(d) उर्वरक

3. पोर्टलैंड सीमेंट का प्रमुख घटक है

(a) चूना, सिलिका एवं एलुमिना

(b) सिलिका, एलुमिना एवं मैग्नीशिया

(c) चूना, सिलिका एवं मैग्नीशिया

(d) चूना, सिलिका एवं आयरन ऑक्साइड

4. Stainless Steel बनाने के लिए क्या प्रयोग में लाया जाता है?

(a) क्रोमियम और निकेल

(b) निकेल और तांबा

(c) क्रोमियम ऑफ ग्रेफाइट

(d) बेन्जीन आफ एसीटोन

5. सोल्डर एक मिश्र धातु है जिसके घटक होते हैं

(a) टिन एवं शीशा

(b) टिन एवं जस्ता

(c) जस्ता एवं शीशा

(d) जस्ता एवं तांबा

6. फ्यूज तार किस पदार्थ के बने होते हैं

(a) तांबा

(b) कार्बन

(c) चांदी

(d) शीशा और टीन

7. धातु के टुकड़ों को टांका लगाने का मिश्रण होता है

(a) जस्ता और ताबा

(b) टिन और शीशा

(c) टिन और जस्ता

(d) जस्ता और शीशा

8. क्षारों द्वारा तेल का जल अपघटन कहलाता है

(a) ईस्टरीटरण

(b) बहुलीकरण

(c) साबुनीकरण

(d) एसिटिलीकरण

9.मच्छर भगाने वाली दवाओं में सक्रिय रसायन हैं

(a) एलेथ्रीन

(b) बेंजीन

(c) क्लोरीन

(d)  एट्रोपिन

10. एस्प्रिन(Aspirin) है

(a) प्रतिजैविक

(b) एंटीपायरेटिक

(c) शमक

(d) इनमें से कोई

11. डायनामाइट बनाने में किस द्रव्य का प्रयोग किया जाता है

(a) नाइट्रो ग्लिसरीन

(b) मैलोइक अम्ल

(c) ओलिक अम्ल

(d) लैक्टिक अम्ल

12. विस्फोटक आर डी एक्स(RDX) को किस नाम से जाना जाता है

(a) T-4

(b) C-4

(c) साइक्लोनाइट

(d) हेक्सोजन

13. विस्फोटक आर डी एक्स (RDX) की खोज किसने तथा कब की थी?

(a) अलफ्रेड नोबेल 1900

(b) हेनिंग 1899

(c) आइंस्टीन 1903

(d) फ्लेमिंग 1929

14. विस्फोटक नाइट्रो ग्लिसरीन हैं

(a) नाइट्रो हाइड्रोकार्बन

(b)नमक

(c) सम्मिश्र हाइड्रोकार्बन

(d) एस्टर

15. निम्न में से किस एक ग्राम पदार्थ से सबसे अधिक ऊर्जा मिलती है

(a) प्रोटीन

(b) वसा

(c) शर्करा

(d) विटामिन

16. मानव निर्मित प्रथम कृत्रिम रेशा है

(a) रेयोन

(b) पॉलिस्टर

(c) नायलॉन

(d) टेरीकोट

17. बोलने प्रूफ पदार्थ बनाने के लिए निम्नलिखित में से कौन सा बहुलक प्रयुक्त होता है?

(a) पॉली विनाइल क्लोराइड

(b) पॉली इमाइड

(c) पोली एथिलीन.

(d) पॉली कार्बोनेट्स

18. निम्नलिखित में से कौन प्राकृतिक बहुलक नहीं है

(a) रेशम

(b) चमरा

(c) ऊन

(d) नायलॉन

19. प्राकृतिक रबड़ एक बहुलक है

(a) इथिलीन का

(b) ऐसिटिलीन का

(c) विनाइल क्लोराइड का

(c) आइसोप्नीन का

20. अश्रु गैस(Tear Gas) मैं प्रयुक्त होता है

(a) क्लोरो एसीटोफिनोन

(b) क्लोरो एसीटोक्यूसोन

(c) ब्रोमो एसीटोफेनोन

(d) क्लोरो एसीटोफेनोन

21. फूड प्रोसेसिंग हेतु प्रयुक्त होता है

(a) सोडियम नाइट्रेट

(b) एसिटिक अम्ल

(c) सोडियम कार्बोनेट

(d) बेंजोइक अम्ल

22. फलों के रस को सुरक्षित रखने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है?

(a) एसिटिक अम्ल ‌

(b) फॉर्मिक अम्ल

(c) सल्फ्यूरिक अम्ल

(d) बेंजोइक अम्ल

23.लोह उत्प्रेरक की उपस्थिति में बेंजीन क्लोरीन गैस के साथ प्रतिक्रिया करके क्या बनता है?

(a) बेंजीन हेक्साक्लोराइड

(b) बेंजोइल क्लोराइड

(c) क्लोरो बेंजीन

(d) बेंजाइल क्लोराइड

24.यूरिया उर्वरक में नाइट्रोजन किस रूप में होता है?

(a) नाइट्रेट ‌

(b) नाइट्राइट

(c) अमोनिया

(d) एमाइड

25. मानव गुर्दे में बनने वाली पथरी बनी होती है

(a) कैल्शियम ऑक्सलेट की

(b) सोडियम एसिटट की

(c) मैग्नीशियम सल्फेट की

(d) कैल्शियम की

26. फोटोग्राफी में कौन सा अम्ल प्रयोग किया जाता है?

(a) फार्मिक अम्ल

(b)ऑक्जेलिक अम्ल

(c) साइट्रिक अम्ल

(d) एसिटिक अम्ल

27. इमली में कौन सा अम्ल पाया जाता है?

(a) ऐसिटिक अम्ल

(b) साइट्रिक अम्ल

(c) टार्टरिक अम्ल

(d) ऑक्जैलिक अम्ल

28. नींबू खट्टा किस कारण से होता है?

(a) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

(b) साइट्रिक अम्ल

(c) एसिटिक अम्ल ‌

(d) टार्टरिक अम्ल

29. जब चीटियां काटती है तो वह अन्तह्क्षेपित करती हैं

(a) लैक्टिक अम्ल

(b) सल्फ्यूरिक अम्ल

(c) फॉर्मिक अम्ल

(d) एसिटिक अम्ल

30. शराब का निर्माण किस क्रिया के परिणाम स्वरूप होता है?

(a) किण्वन

(b) उत्प्रेरण

(c) संयोजन

(d) विस्थापन

31. मेथेनॉल किस नाम से जाना जाता है?

(a) विकृत अल्कोहल

(b) ग्रेन अल्कोहल

(c) बूड अल्कोहल

(d) रविंग अल्कोहल

32. भारत में मिथेन का एक बड़ा स्रोत है

(a) चावल का खेत

(b) गन्ने का खेत

(c) फलों के बगीचे

(d) गेहूं का खेत

33. सेप्टिक टैंक से निकलने वाली गैसों के मिश्रण में मुख्यतह कौन सी गैस होती हैं?

(a) मिथेन

(b) नाइट्रोजन

(c) हाइड्रोजन

(d) अमोनिया

34. पेट्रोल का मुख्य घटक क्या है

(a) हेक्सेन

(b) आक्टेन

(c) पेन्टेन

(d) मिथेन

35. पैराफिन किसका उत्पाद है?

(a) पेट्रोलियम परिशोधन का

(b) कृषक अपशिष्टों के संसाधन का

(c) मधुमक्खी पालन में लगे कुटीर उद्योगों का

(d) चमड़ा उद्योग का

36. व्यापारिक वैसलीन किससे निकलता है?

(a) पादप गोंद

(b) अर्न मॉम

(c) कोलतार

(d) पेट्रोलियम

37. कार के इंजन में  नांकिंग से बचने के लिए प्रयोग में लाया जाता है

(a) श्वेत पेट्रोल

(b) ब्यूटेन

(c) लेड टेट्राइथाइल

(d) इथाइल अल्कोहल

38. नॉर्मल ब्यूटेन और आइसो ब्यूटेन है

(a) ऑप्टिकल आइसोमर

(b) चेन   आइसोमर

(c) पोजीशन आइसोमर

(d) फंक्शनल आइसोमर

39. सर्वाधिक यौगिक बनाने वाली अक्रिय गैस है

(a) नियॉन

(b) जीनॉन

(c) हिलियम

(d) ऑर्गन

40. हीलियम की खोज किसने की थी?

(a) वर्जिलियस

(b) लोकेयर

(d) शीले ओ क्रिस्टले

(d) हेनरी कैवेन्डिश

41. अक्रिय गैसों की खोज करने का श्रेय किसे प्राप्त है?

(a) शीले

(b) रैम्जे

(c) प्रीस्टले

(d) कैंवेन्डिस

42. हाइड्रोफ्लोरिक अम्ल कांच की बोतल में नहीं रखा जाता है क्योंकि यह अभिक्रिया करता है

(a) दृश्य प्रकाश से

(b) कांच की सोडियम ऑक्साइड से

(c) कांच की एलमुनियम ऑक्साइड से

(d) कांच की सिलीकान डाइऑक्साइड से

43. तनु गंधकाम्ल की जस्ते के साथ प्रतिक्रिया के फलस्वरूप उत्पन्न होती हैं

(a) हाइड्रोजन

(b)सल्फर डाइऑक्साइड

(c) सल्फर ट्राईऑक्साइड

(d) हाइड्रोजन सल्फाइड

44.निम्नलिखित में कौन सा गैस ओजोन परत के अवक्षय क लिए उत्तरदायी हैं?

(a) कार्बन मोनोऑक्साइड

(b) कार्बन डाइऑक्साइड

(c) नाइट्रस ऑक्साइड

(d) क्लोरोफ्लोरोकार्बन

45. निम्नलिखित में कौन सा एक अनुचुंबकीय  हैं ?

(a) लोहा

(b) नाइट्रोजन

(c)ऑक्सीजन

(d) हाइड्रोजन

46. घरेलू प्रशीतित्र में कौन सी प्रशीतक प्रयोग में लाते हैं?

(a) नियॉन

(b) अमोनिया

(c) नाइट्रोजन

(d) फ्रीआन

47. क्वार्टज (Quartz) किससे बनता है?

(a)कैलशियम सल्फेट से

(b) कैलशियम सिलीकेट से

(c) सोडियम सिलीकेट से

(d) सोडियम सल्फेट से

48. शुष्क बर्फ हैं

(a) ठोस पानी

(b) ठोस कार्बन डाइऑक्साइड

(c) निर्जल बर्फ

(d) ठोस ऑक्सीजन

49. सामान्य किस्म का कोयला है?

(a) पीट

(b) एन्थ्रासाइट

(c) बिटुमिनस

(d) लिग्नाइट

50. कोयले के निम्नलिखित प्रकारों में से किस में अधिक प्रतिशत अंश कार्बन का होता है?

(a) पीट

(b) लिग्नाइट

(c) बिटुमिनस

(d) एन्थ्रासाइट

1b  2a  3d  4a  5a

6d  7b  8c  9 a 10b 

11a 12a 13b 14d 15b

16a 17d 18d 19d 20a

21d 22d  23c  24d  25a

 26b  27c 28b 29c  30a

31c  32a  33a  34b  35a

36d  37c  38b  39b  40b

41b  42d  43a  44d  45c

46b  47b  48b  

167 KB

Author

  • Madan Jha

    Hello friends, मेरा नाम मदन झा है। मैं LNMU Darbhanga से B.Com (Hons) एवं कोटा विश्वविद्यालय राजस्थान से M.Com हूं। मेरे इस वेबसाइट का नाम स्टेशन गुरुजी www.stationguruji.com हैं। मैं रेलवे विभागीय परीक्षा (Railway LDCE Exam), बच्चों के पढ़ाई लिखाई, नौजवानों के लिए मोटिवेशनल कहानी एवं निवेश, स्टॉक मार्केट संबंधी वित्तीय एवं ज्ञानवर्धक जानकारी शेयर करता रहता हूं।( नोट - उपर में Download बटन लगा है। Download करने के लिए पेज़ पर सबसे नीचे View Non-AMP version पर क्लिक करें। फिर नए पेज़ पर Download बटन पर क्लिक करके इसे Download कर सकते हैं।)

Leave a Comment