GK of Computer Science
Table of Contents
Competitive exam की तैयारी करने वाले कई विद्यार्थियों के अनुरोध पर हमने आज से GK for Competitive exams की एक Series शुरू किया है। इस Series के प्रत्येक Part में 50 महत्वपूर्ण questions-answers मैं आपको बताऊंगा।
यह questions-answers जो SSC CGL, Bank, Railway, LIC, NDA, Air Force, NAVY, SSC CHSL सहित सभी competitive exams के लिए समान रूप से महत्वपूर्ण है। इस 50 questions में उस questions को शामिल किया गया है जिसे अनेकों बार competitive exams में पूछा गया है।
इस questions को आप नोटबुक में लिख ले। पहले बिना answers देखे हल करें। जिससे आपको पता लग जाएगा कि आप की तैयारी कैसे हैं।
GK for competitive exams part-1 में computer science से संबंधित 50 questions आपको बता रहा हूं। आजकल प्रत्येक परीक्षा में 5-10% questions computer science से आते हैं।
गला कट प्रतियोगिता में 0.001% बहुत मायने रखती हैं। 5-10% को आप हल्के में नहीं ले सकते हो। कुछ विद्यार्थी इस पर ध्यान नहीं देते हैं जिसके कारण वह 1-2% से मेरिट लिस्ट में आने से चूक जाते हैं।
स्टेशन गुरुजी
मेरे वेबसाइट के नाम स्टेशन गुरुजी है। मैं पढ़ाई लिखाई, मोटिवेशनल कहानी, वित्तीय जानकारी इत्यादि विषयों पर ज्ञानवर्धक लेख लिखता हूं। आप चाहे तो इसे पढ़ सकते हैं।
जैसे सपने को सच कैसे करें? याद कैसे करें? परीक्षा में अच्छा नंबर कैसे लाएं? पढ़ाई में मन कैसे लगाएं? टेंशन को दूर कैसे करें? आशावादी कैसे बने? 10th के बाद क्या करें? 12th के बाद क्या करें? अपने अंदर के टैलेंट को कैसे पहचाने? इत्यादि।
इसके अलावा और कोई सवाल हो तो गूगल पर जाकर स्टेशन गुरूजी और उसके आगे अपना सवाल लिख दें या बोल दे। आपको जवाब मिल जाएगा। नहीं तो आप मुझे ईमेल भेज सकते हैं। मैं आपको जवाब देने का भरसक प्रयास करूंगा।
NDA exams की तैयारी कैसे करें?
Railway exams की तैयारी कैसे करें?
Computer Science संबंधित GK निम्नलिखित हैं।
1. माइक्रोसॉफ्ट का कार्यालय कहां है?
(1) न्यूयॉर्क
(2) लंदन
(3) सिएटल
(4) पेरिस
2.डिजिटल कंप्यूटर का कार्य पद्धति किस सिद्धांत पर आधारित है?
(1) केवल तर्क पर
(2) इलेक्ट्रॉनिक परिपथ पर
(3) गणना एवं तर्क पर
(4) मापन पर
(3) लॉजिक गेट(Logic Gate) क्या है?
(1) एक सॉफ्टवेयर
(2) एक प्रकार का सर्किट
(3) एक विशेष सीटें
(4) एक कंप्यूटर गेम
4. निम्न में कौन सा Mouse जैसा कार्य करता है ?
(1) कीबोर्ड
(2) सेकंड हैंड
(3) आइकॉन
(4) ट्रैकबॉल
5.भारत में सर्वप्रथम दिखाई देने वाला कंप्यूटर वायरस है?
(1) सी-ब्रेन
(2) कोलंबस मेक
(3) बग
(4) माइकल एंजेलो वायरस
6. कंप्यूटर के संदर्भ में ALU का तात्पर्य है
(1) अलजेब्रिक लॉजिक यूनिट
(2) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट
(3) अलजेब्रिक लोकल यूनिट
(4) अर्थमैटिक लोकल यूनिट
7. कंप्यूटर शब्दकोश में CD अक्षरों का प्रयोग किसके लिए किया जाता है ?
(1) कंपैक्ट डिस्क
(2) कंप्रेस्ड डेस्क
(3) कंप्यूटर डाटा
(4) डाटा कंप्रेस्ड डाटा
8. सारे कंप्यूटर में लागू होती है?
(1) बेसिक भाषा
(2) कोबोल भाषा
(3) मशीनी भाषा
(4) फोटोन भाषा
9. किसी कंप्यूटर की स्मृति क्षमता समान तौर पर किलोबाइट अथवा मेगाबाइट के रूप में व्यक्त की जाती हैं एक बाइट बना होता है?
(1) 8 द्विधारी अंकों का
(2) 2 द्विधारी अंको का
(3) 8 दशमलव अंकों का
(4) 2 दशमलव अंको का
10. असेंबलर का कार्य है ?
(1) बेसिक भाषा को यंत्र भाषा में परिवर्तित करना
(2) उच्च स्तरीय भाषा को यंत्र भाषा में परिवर्तित करना
(3) असेंबली भाषा को यंत्र भाषा में परिवर्तित करना
(4) असेंबली भाषा को स्तरीय भाषा में परिवर्तित करना
(11) अंग्रेजी भाषा के समान उच्च स्तरीय कंप्यूटर भाषा है?
(1) FORTRAN
(2) PASCAL
(3) COBOL
(4) C++
(12) किस भाषा में सर्वाधिक उपयुक्त डॉक्यूमेंटेशन संभव है?
(1) FORTRAN
(2) COBOL
(3) PASCAL
(4) C++
(13) जटिल वैज्ञानिक गणनाओं के लिए प्रयोग किया जाता है
(1) BASIC
(2) FORTRAN
(3) COBOL
(4) PASCAL
(14) कंप्यूटर भाषा JAVA के अविष्कारक कौन है?
(1) आईबीएम.
(2) माइक्रोसॉफ्ट
(3) सन माइक्रोसिस्टम
(4) इन्फोसिस्टम
(15) कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है?
(1) 1 दिसंबर
(2) 2 दिसंबर
(3) 19 दिसंबर
(4) 25 दिसंबर
(16) विश्व का प्रथम इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कंप्यूटर हैं?
(1) एनीयक
(2) सिद्धार्थ
(3) परम
(4) दीप
(17) भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर है?
(1) साईं बाग
(2) परम
(3) मेघा
(4) सिद्धार्थ
(18) माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के संस्थापक हैं?
(1) बिल गेट्स
(2) पाल एलेन
(3) उपरोक्त दोनों
(4) इनमें से कोई नहीं
19. ईमेल का जन्मदाता किसे माना जाता है?
(1) बिल गेट्स
(2) टिमोथी बिल
(3) लिंकन गोलिटसबरग
(4) रे टामलिनसन
20. प्रोग्राम हेतु सर्वप्रथम विकसित की गई कंप्यूटर भाषा है?
(1) FORTRAN
(2) COBOL
(3) PASCAL
(4) BASIC
21. किस कंप्यूटर भाषा का प्रयोग निजी कार्यों में किया जाता है?
(1) FORTRAN
(2) BASIC
(3) COBAL
(4) PASCAL
22. कंप्यूटर के विकास में सर्वाधिक योगदान किसका है ?
(1) चार्ल्स बैबेज
(2) वेल्स पास्कल
(3) हरमन होलेरिथ
(4) वान न्यूमान
23. स्टोरेज माध्यम की क्षमता की इकाई है
(1) बाइट
(2) बिग
(3) बग
(4) घन मीटर
24.निम्नलिखित में कौन सी विज्ञानिक कंप्यूटर भाषा है?
(1) BASIC
(2) COBOL
(3) FORTRAN
(4) PASCAL
25. कंप्यूटर में किसी शब्द की लंबाई किस में मापते हैं ?
(1) एमएम
(2) मीटर
(3) बिट
(4) बाइट
26. कंप्यूटर भाषा FORTRAN किस क्षेत्र में उपयोगी है ?
(1) व्यवसाय
(2) रेखाचित्र
(3) विज्ञान
(4) वायरस
27. चुंबकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती हैं?
(1) आयरन ऑक्साइड
(2) फास्फोरस पेंटोक्साइड
(3) मैग्निशियम ऑक्साइड
(4) सोडियम पेरोक्साइड
28. निम्नलिखित में कौन सी वैज्ञानिक कंप्यूटर भाषा है?
(1) BASIC
(2) COBOL
(3) FORTON
(4) PASCAL
29. इंटीग्रेटेड सर्किट चिप पर किसकी परत होती हैं?
(1) कॉपर
(2) आयरन
(3) निकेल
(4) सिलिकान
(30) किसी कंप्यूटर का पिता कहा जाता है?
(1) जोसिर्फ रिक्रूट
(2) चार्ल्स बैबेज
(3) पास्कल हरमन
(4) हो लिरिक्स
31. एनालिटिक इंजन का निर्माण किसने किया था?
(1) एवा लवलेस
(2) जी एकल
(3) चार्ल्स बैबेज
(4) सीमेन कोर्सकोव
NEET-JEE exam से संबंधित कुछ जरूरी बातें
Computer Keyboard Shortcuts का मास्टर बने
32. कंप्यूटर साक्षरता का अर्थ है ?
(1) कंप्यूटर की कार्य प्रणाली जानना
(2) कंप्यूटर की कार्य क्षमता की जानकारी रखना
(3) कंप्यूटर की त्रुटि सुधारना
(4) कंप्यूटर प्रोग्राम लिखना
33. ई-मेल पते के दो भाग होते हैं ?
(1) प्रयोगकता का नाम और घर का पता
(2) नाम तथा फोन नंबर
(3) हस्ताक्षर तथा पासवर्ड
(4) प्रयोग करता का नाम तथा डोमेन का नाम
34. इनमें से कौन सा कंप्यूटर हार्डवेयर नहीं है ?
(1) माउस
(2) प्रिंटर
(3) मॉनिटर
(4) एक्सेल
35. पहले से ऑन कंप्यूटर को रीस्टार्ट करने को क्या कहते हैं?
(1) लोंगिंग आंफ
(2) कोल्ड बूटिंग
(3) शट डाउन
(4) वार्म बूटिंग
36. एक निबल कितने बिट के बराबर होता है?
(1) 8
(2) 24
(3) 16
(4) 4
37. कंप्यूटर कंट्रोल करने संबंधी प्रोग्राम को क्या कहते हैं?
(1) सॉफ्टवेयर
(2) हार्डवेयर
(3) प्रोग्रामर
(4) एनालिटिक्स
38. सुपर कंप्यूटर में प्रयुक्त MBM में B का क्या अर्थ है
(1) Business
(2) Browser
(3) Bubble
(4) Batch
39. कौन सा इनपुट डिवाइस का उदाहरण है?
(1) सीपीसी
(2) स्केनर
(3) मोनिटर
(4) प्रिंटर
40.संचार नेटवर्क किसका प्रयोग बड़ी संस्थाओं द्वारा प्रादेशिक, राष्ट्रीय और वैश्विक क्षेत्र में किया जाता है?
(1) MAN
(2) VAN
(3) WAN
(4) LAN
41. कौन सा सर्च इंजन नहीं है ?
(1) गूगल
(2) आरकुट
(3) एल्ता-विस्ता
(4) साइंस डायरेक्ट
42. भारत का पहला कंप्यूटर कहां स्थापित किया गया था?
(1) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली
(2) भारतीय संख्यिकी संस्थान कोलकाता
(3) भारतीय विपणन संस्थान बेंगलुरु
(4) इनमें से कोई नहीं
43. IMAC एक प्रकार का है
(1) रजिस्टर
(2) प्रॊग्राम
(3) प्रोसेसर
(4) मशीन
44. IBM का पूर्ण रूप है
(1) इंटीग्रल बिजनेस मशीन
(2) इटालियन बिजनेस मशीन
(3) इंटरनेशनल बिजनेस मशीन
(4) इंडियन बिजनेस मशीन
45. कौन सा उत्पाद पेन्टियम (Pentium) ब्रांड नाम से बेचा जाता है?
(1) मोबाइल चिप
(2) कंप्यूटर चिप
(3) कंप्यूटर
(4) माइक्रोप्रोसेसर
46. कौन सा भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र द्वारा विकसित सुपर कंप्यूटर परियोजना है?
(1) चिप्स
(2) परम
(3) पदम
(4) अनुपम
47. कंप्यूटर आंकड़ों में अशुद्धि को कहा जाता है?
(1) बाइट
(2) चिप
(3) बग
(4) बिट
48. मेगा बाइट (MB) से मापते हैं ?
(1) जनसंख्या घनत्व
(2) शक्ति की क्षमता
(3) कंप्यूटर की स्मृति क्षमता
(4) भूकंप की तीव्रता
49. कंप्यूटर का मुख्य पटल कहलाता है
(1) मदरबोर्ड
(2) फादर बोर्ड
(3) कीबोर्ड
(4) माउस
50. COBOL भाषा में B का अर्थ है
(1) Bachelor
(2) Business
(3) Buy
(4) Board
Answer Computer GK
1.(3) 2.(3) 3.(2) 4.(4)
5.(1) 6.(2) 7.(1) 8.(3)
9.(1) 10.(3) 11.(3)12.(2)
13.(2) 14.(3) 15.(2) 16.(1)
17.(4) 18.(3) 19.(4) 20.(1)
21.(3) 22.(4) 23(1) 24.(3)
25.(3) 26.(3)27.(1) 28.(3)
29.(4) 30.(2) 31.(3)32.(2)
33.(4) 34.(4) 35.(4) 36.(4)
37.(1) 38.(3) 39.(1) 40.(3)
41.(4)42.(2) 43.(4) 44.(3)
45.(4) 46.(4)47.(3) 48.(3)
49.(3) 50.(2)