Last Updated on नवम्बर 4, 2022 by Madan Jha
Indian History GK
Questions for
Competitive Exams Part – 2
पिछले Indian History GK for Competitive Exam Part -1 में मैंने 50 प्रश्न आप लोग के साथ शेयर किया था।
इससे पहले Science संबंधित GK जिसमें Physics, Chemistry, Biology, Computer Science संबंधित निम्नलिखित GK आपके साथ शेयर किया था।
Indian History GK Question for Competitive Exams Part – 2 में 50 प्रश्न आपके साथ शेयर कर रहा हूं।
जैसा कि आप जानते हैं कि मैं केवल उन्हीं प्रश्नों को आपके साथ शेयर करता हूं जो पिछले 10 सालों से विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा जैसे UPSC, BPSC, RPSC, SSC, Railway NTPC, Railway group Dआदि में पूछा जा चुका है।
जैसा कि आपको पता है किसी भी Competitive Exams में पूछे गए कुल GK में से 20 से 25% GK History से संबंधित पूछे जाते हैं। इसलिए यदि आप यह GK को तैयार कर लेते हैं तो आप कम समय में अच्छा परफॉर्मेंस कर सकते हैं।
Indian History GK
Questions for
Competitive Exams
1. निम्नलिखित में से किसने सोने के सर्वाधिक शुद्ध सिक्के जारी किए?
(a) गुप्त
(b) इंडो- बैक्टियन
(c) कुषाण
(d) शक
Answer- (c)
2. पुरुषपुर निम्नलिखित मेंं से किसका दूसरा नाम है?
(a) पटना
(b) पाटलिपुत्र
(c) पंजाब
(d) पेशावर
Answer- (d)
3. कनिष्क की राजधानी थी
(a) बनारस
(b) पुरुषपुर
(c) इलाहाबाद
(d) सारनाथ
Answer- (b)
4.कुषाण काल के दौरान मूर्तिकला की गांधार शैली निम्नलिखित में से किसका मिश्रण है?
(a) भारत चीन शैली
(b) भारत इस्लाम शैली
(c) भारत ईरान शैली
(d) भारत यूनानी शैली
Answer- (d)
5. सातवाहनों ने पहले स्थानीय अधिकारियों के रूप में काम किया था
(a) चोलों के अधीन
(b) नंदों के अधीन
(c) मौर्यों के अधीन
(d) चेरों के अधीन
Answer- (c)
6. किस शिलालेख में अशोक ने घोषणा की थी ‘सभी मनुष्य मेरे बच्चे हैं’ ?
(a) 13वां स्तंभ अभिलेख
(b) प्रथम पृथक शिलालेख
(c) 5वां पृथक शिलालेख
(d) द्वितय पृथक शिलालेख
Answer- (b)
7. किस जैन ग्रंथ में चंद्रगुप्त मौर्य के जैन धर्म अपनाने का उल्लेख मिलता है?
(a) अंग
(b) पूर्व
(c) परिशिष्टपर्वन
(d) उपांग
Answer- (c)
8. निम्नलिखित में से किस राज्यादेश में अशोक के व्यक्तिगत नाम का उल्लेख मिलता है?
(a) रुम्मिनदेई
(b) विशिष्ट कलिंग राज्यादेश
(c) कालसी
(d) मास्की
Answer- (d)
9. अशोक के जो शिलालेख संगम राज्य के बारे में हमें बताते हैं उसमें शामिल हैं
(a) पहला और 11वां
(b) पहला और दसवां
(c) दूसरा और 14वा
(d) दूसरा और 13वां
Answer- (d)
10. निम्नलिखित में से कौन सा राजा जनता के संपर्क में रहता था?
(a) चंद्रगुप्त विक्रमादित्य
(b) चंद्रगुप्त मौर्य
(c) अशोक
(d) बिंदुसार
Answer- (c)
11. अशोक के शिलालेखों को पढ़ने वाला प्रथम अंग्रेज कौन था?
(a) चार्ल्स मेटकाफ
(b) हैरी स्मिथ
(c) जॉन टावर
(d) जेम्स प्रिंसेप
Answer- (d)
12. पाटलिपुत्र में स्थित चंद्रगुप्त का महल मुख्यत बना था
(a) पत्थर का
(b) ईटों का
(c) मिट्टी का
(d) लकड़ी का
Answer- (d)
13. कौटिल्य के अर्थशास्त्र में किस पहलू पर प्रकाश डाला गया है?
(a) आर्थिक जीवन
(b) धार्मिक जीवन
(c) राजनीतिक नीतियां
(d) सामाजिक जीवन
Answer- (c)
14.निम्नलिखित में से किस मौर्य राजा ने ढक्कन पर विजय प्राप्त की थी?
(a) अशोक
(b) बिंदुसार
(c) चंद्रगुप्त
(d) कुणाल
Answer- (c)
15. अशोक के शिलालेखों में प्रयुक्त भाषा है
(a) पाली
(b) संस्कृत
(c) प्राकृत
(d) हिंदी
Answer- (c)
16. वह स्रोत जिसमें पाटलिपुत्र के प्रशासन का वर्णन उपलब्ध है वह है
(a) अर्थशास्त्र
(b) अशोक का शिलालेख
(c) दिव्यावदान
(d) इंडिका
Answer- (d)
17. मेगास्थनीज की पुस्तक का नाम क्या हैं?
(a) पुराण
(b) ऋग्वेद
(c) अर्थशास्त्र
(d) इंडिका
Answer- (d)
18. मौर्य काल में शिक्षा का सर्वाधिक प्रसिद्ध केंद्र था
(a) उज्जैन
(b) नालंदा
(c) वैशाली
(d) तक्षशिला
Answer- (d)
19. निम्नलिखित में से किस शहर में अशोक के शिलालेख नहीं है?
(a) कंधार
(b) टोपरा
(c) गिरनार
(d) पाटलिपुत्र
Answer- (d)
20. मौर्य साम्राज्य में प्रचलित मुद्रा का नाम क्या था?
(a) दीनार
(b) पण
(c) तोल
(d) काकणी
Answer- (b)
21. प्राचीन भारत का वह प्रसिद्ध शासक जिसने अपने जीवन के अंतिम दिनों में जैन धर्म को अपनाया था?
(a) समुद्रगुप्त
(b) चंद्रगुप्त मौर्य
(c) अशोक
(d) बिंदुसार
Answer- (b)
22. कलिंग विजय के उपरांत अशोक महान ने निम्नलिखित किस धर्म को अंगीकार कर लिया था?
(a) हिंदू
(b) जैन
(c) बौद्ध
(d) सिख
Answer- (c)
23. चाणक्य/ कौटिल्य किसका प्रधानमंत्री था?
(a) अजातशत्रु
(b) चंद्रगुप्त द्वितीय
(c) चंद्रगुप्त मौर्य
(d) अशोक
Answer- (c)
24. महात्मा बुद्ध किस क्षत्रीय कुल में जन्म लिए थे?
(a) जांत्रिक
(b) शाक्य
(c) कोशल
(d) कोल्लि
Answer- (b)
25. जैन धर्म को अंतिम राजकीय संरक्षण किस वंश के शासकों ने दिया?
(a) बंगाल के सेन
(b) बंगाल के पाल
(c) गुजरात के चौलुक्य
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer- (c)
26.ऋग्वेद में किन दो जैन तीर्थकारों का उल्लेख मिलता है?
(a) ऋषभदेव और पार्श्वनाथ
(b) सुजीत और संजय बेलपुत्र
(c) अरिष्टनेमि और पार्श्वनाथ
(d) पारसनाथ और नीग्रंथनाथ
Answer- (c)
27.बौद्ध धर्म के महायान और हीनयान संप्रदायों में सर्वाधिक मौलिक अंतर कौन सा है?
(a) जाति रहित समाज
(b) स्तुप पूजा
(c) अहिंसा पर बल
(d) देवी देवताओं की पूजा
Answer- (d)
28. भारत में सबसे प्राचीन विहार हैं
(a) उदंतपुरी
(b) नालंदा
(c) विक्रमशिला
(d) भाजा
Answer- (b)
29. जैन समुदाय में प्रथम विभाजन के श्वेतांबर संप्रदाय के संस्थापक थे
(a) भद्रबाहु
(b) स्थूलभद्र
(c) देवर्षि क्षमाश्रवण
(d) कालकाचार्य
Answer- (b)
30. गौतम बुद्ध ने अपनी मृत्यु के उपरांत बौद्ध संघ के नेतृत्व के लिए किसे नामित किया था?
(a) महाकश्यप
(b) आनंद
(c) उपाली
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer- (d)
31. वासुदेव कृष्ण की पूजा सर्वप्रथम किसने प्रारंभ की?
(a) वैदिक आर्यों ने
(b) सात्वतों ने
(c) आभीरों ने
(d) तमिलों ने
Answer- (b)
32. भगवान महावीर का प्रथम शिष्य कौन था?
(a) योसुद
(b) जमाली
(c) विपिन
(d) प्रभाष
Answer- (b)
33. आजीवक संप्रदाय के संस्थापक कौन थे?
(a) आनंद
(b) उपाली
(c) मक्खली गोसाल
(d) स्थूलभद्र
Answer- (c)
34.निम्नलिखित में कौन सी बात बौद्ध धर्म और जैन धर्म में समान नहीं है?
(a) वेदों के प्रति उदासीनता
(b) अहिंसा
(c) रीति-रिवाजों की अस्वीकृति
(d) आत्मदमन
Answer- (b)
35. महावीर स्वामी का जन्म कहां हुआ था?
(a) पाटलिपुत्र में
(b) कुंडग्राम में
(c) मगध में
(d) वैशाली में
Answer- (b)
36. दिलवाड़ा के जैन मंदिरों के निर्माण किसने करवाया था?
(a) चंदेलो ने
(b) चोलों ने
(c) चौलुक्यों ने
(d) राष्ट्रकूटों ने
Answer- (c)
37. किसे एशिया की रोशनी(The light of Asia) कहा जाता है?
(a) महात्मा गांधी को
(b) अकबर को
(c) गौतम बुद्ध को
(d) माओत्से तुंग को
Answer- (c)
38. गौतम बुद्ध द्वारा भिक्षुणी संघ की स्थापना कहां की गई थी?
(a) वैशाली में
(b) गया में
(c) कपिलवस्तु में
(d) सारनाथ में
Answer- (c)
39. बुध के गृहत्याग का प्रतीक है
(a) हाथी
(b) घोड़ा
(c) बैल
(d) भेड़
Answer- (b)
40. बौद्ध धर्म नें समाज के निम्न वर्गों पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाला
(a) साहूकार और गुलाम
(b) योद्धा और व्यवसायी
(c) व्यापारी और पुजारी
(d) महिला और शूद्र
Answer- (d)
41. सारनाथ में बुद्ध का प्रथम प्रवचन कहलाता है
(a) महापरिनिर्वाण
(b) महाभिनिष्क्रमण
(c) धर्मचक्रप्रवर्तन
(d) महामस्कअभिषेक
Answer- (c)
42. बौद्ध धर्म ग्रहण करने वाली प्रथम महिला कौन थी?
(a) महामाया
(b) बिम्बा
(c) यशोधरा
(d) महाप्रजापति गौतमी
Answer- (d)
43. गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम उपदेश किस जगह दिया था?
(a) बोधगया
(b) कुशीनगर
(c) लुंबिनी
(d) सारनाथ
Answer- (d)
44. बौद्ध धर्म एवं जैन धर्म दोनों के उपदेश किसके शासनकाल में दिए गए थे?
(a) अशोक
(b) बिंबिसार
(c) बिंदुसार
(d) अकबर
Answer- (b)
45. महावीर की मृत्यु कहां हुई थी?
(a) लुंबिनी
(b) कूलगुमले
(c) श्रवणबेलगोला
(d) पावापुरी
Answer- (d)
46. किस भाषा का ज्यादा प्रयोग बौद्धवाद के प्रचार के लिए किया गया है?
(a) प्राकृत
(b) संस्कृत
(c) हिंदी
(d) पाली
Answer- (d)
47. गौतम बुध का जन्म स्थल था
(a) सारनाथ
(b) बोधगया
(c) कुशीनगर
(d) लुंबिनी
Answer- (d)
48. महावीर का जन्म किस क्षत्रिय गोत्र में हुआ था?
(a) शाक्य
(b) लिच्छवी
(c) जांत्रिक
(d) सल्लास
Answer- (c)
49. किस शासक के शासनकाल में नेपाल में बौद्ध धर्म का गमन हुआ था?
(a) चंद्रगुप्त
(b) हर्षवर्धन
(c) अशोक
(d) समुद्रगुप्त
Answer- (c)
50. किस शासक ने बौद्धौं के लिए विख्यात विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना की थी?
(a) गोपाल
(b) देवपाल
(c) महिपाल
(d) धर्मपाल
Answer- (d)