GR & SR Chapter 4 Working Of Trains Generally part -2

 

इससे पहले पुस्तक सामान्य नियम और साधारण नियम के अध्याय 1 & 2 और अध्याय 3 का पार्ट 1 और पार्ट 2 से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न आपके साथ शेयर किया था।

 

मैंने सामान्य व सहायक नियम से 500+, परिचालन नियमावली से 200+, ब्लॉक संचालन नियमावली और दुर्घटना नियमावली, राजभाषा   इत्यादि से प्रश्न उत्तर आपके साथ शेयर किया हूं। आप इसे भी पढ़ सकते हैं।

 

GR & SR Chapter 4 Working Of Trains Generally

1. जब बिना ब्रेकवान के किसी गाड़ी के आखिरी डिब्बे पर टेल बोर्ड या टेललेंप लगाया गया हो तो ऐसी गाड़ी तो नॉर्मल मानते हैं। यदि किसी कारणवश अंतिम वाहन पर टेल बोर्ड या टेललेंप ना लगा सके तो दिन में और रात में स्टेशन से क्रमशः किस स्पीड से गुजरेगी?

 

2. डॉक प्लेटफार्म वाली लाइन पर प्रवेश के समय गाड़ियों की स्पीड क्या होगी?

 

3. थ्रू माल गाड़ी या सवारी गाड़ी के लिए मध्यवर्ती स्टेशनों पर गार्ड एवं लोको पायलट कितने समय पहले रिपोर्ट करेगा?

 

4. सवारी गाड़ी एवं मालगाड़ी जहां से प्रारंभ होती है गार्ड और लोको पायलट प्रस्थान समय से कितने पहले रिपोर्ट करेगा?

 

5. जब समपार फाटक पर गेटमेन से स्टेशन मास्टर का टेलीफोन पर संपर्क ना हो पाए तो लोको पायलट को किस प्रकार का सतर्कता आदेश जारी करेगा?

 

6.स्टेशन से गुजरने वाली रनिंग थ्रू गाड़ी का पूर्ण आगमन स्टेशन मास्टर द्वारा कैसे सुनिश्चित किया जाएगा?

 

7. गाड़ी का स्टेशन पर संपूर्ण आगमन सुनिश्चित करने के लिए स्टेशन मास्टर द्वारा गार्ड का हस्ताक्षर किस रजिस्टर में लिए जाएंगे?

 

8. ऐसे स्टेशन जहां एक से अधिक गेज हो वहां पेपर प्राधिकार जारी करते समय स्टेशन मास्टर द्वारा क्या सावधानी रखी जाएगी?

 

9. गाड़ी का संपूर्ण आगमन प्रदर्शित करने के लिए गार्ड किस तरह हाथ संकेत बताएगा?

 

10. इलेक्ट्रिक इंजन का लीडिंग कैब खराब हो जाए तो इंजन को खेल माना जाएगा एवं सहायता इंजन मांगकर गाड़ी का संचालन किया जाएगा?

 

11. इलेक्ट्रिक इंजन का लीडिंग कैव खराब हो और सहायक चालक पिछले कैब से गाड़ी को संचालित कर रहा हो तो गाड़ी की अधिकतम गति कितनी होगी?

 

12. इलेक्ट्रिक इंजन का लीडिंग कैब खराब हो और चालक पिछले कैब से गाड़ी का संचालित कर रहा हो तो गाड़ी की अधिकतम गति क्या होगी?

 

13. कोई गाड़ी स्टार्टर सिगनल से आगे बढ़कर खड़ी की गई हो तो उसे वहीं से चलाने के लिए लोको पायलट को कौन सा प्राधिकार दिया जाएगा?

 

14. ब्लॉक सेक्शन में लोको पायलट गाड़ी चलाने में असमर्थ हो जाए तो मालगाड़ी को सक्षम सहायक लोको पायलट प्रतिबंधित गति से अधिक से अधिक कहां तक चला सकता है?

 

15. ब्लॉक सेक्शन में लोको पायलट गाड़ी चलाने में असमर्थ हो जाए तो सवारी गाड़ी और मालगाड़ी को सक्षम लोको पायलट किस गति से चला सकता है?

 

16. ब्लॉक सेक्शन में लोको पायलट गाड़ी चलाने में असमर्थ हो जाए तो सवारी गाड़ी को सक्षम सहायक लोको पायलट प्रतिबंधित गति से कहां तक चला सकता है?

 

17. सिंगल लाइन टोकन लस ब्लॉक उपकरण वाले स्टेशन पर पुशबैक होकर आने वाली गाड़ी को स्टेशन पर लेने के लिए आगमन सिग्नल ऑफ किए जाएंगे?

 

18. ब्लॉक सेक्शन से गाड़ी को पिछले स्टेशन पर पुशबैक करनी हो तो चालक को क्या प्राधिकार मिलेगा?

 

19. लूप लाइन से रनिंग थ्रू जाने वाली गाड़ी के चालक को प्रस्थान आदेश कहां से दिया जाएगा?

 

20. स्टेशन से गाड़ी को रवाना करने के लिए लोको पायलट द्वारा कौन सी सीटी बजाई जाएगी?

 

21. नॉन इंटरलॉकिंग स्टेशन की मेन लाइन से रनिंग थ्रू गुजरने वाली गाड़ी की गति स्टेशन में प्रवेश के समय कितनी होगी?

 

22. आगे का फाउलिंग मार्क जाम होने पर लोको पायलट किसी भी दुर्घटना को रोकने के लिए बिना गार्ड को सूचित किए तुरंत गाड़ी को पीछे कर लेगा?

 

23. पीछे का फॉलिंग मार्क जाम हो जाने पर गार्ड गाड़ी को आगे बढ़ाने हेतु दिन के समय लोको पायलट को कौन सा हाथ संकेत बताएगां?

 

24. फाउलिंग मार्क जाम हो जाने पर लोको पायलट गार्ड और स्टेशन मास्टर को सूचित करने के लिए कौन सी सिटी बजाएगा?

 

25. जिस डेड इंजन का ब्रेकिंग सिस्टम काम नहीं कर रहा हो उस में सहायक लोको पायलट बैठकर ब्रेकवान के पीछे लगाया जा सकता है?

 

26. इंजन एवं कोच में फ्लैट टायर की लिमिट कितनी होती है?

 

27. वेगन में फ्लैट टायर की लिमिट कितनी होती है?

 

28. किसी गाड़ी में डेड इंजन को मिलाकर अधिकतम कितने इंजन हो सकते हैं?

 

29. एक सुपरफास्ट गाड़ी में अधिकतम कितने डेड इंजन लगाए जा सकते हैं?

 

30. एक सवारी गाड़ी में अधिकतम कितने डेड इंजन लगाए जा सकते हैं?

 

31. एक मालगाड़ी में अधिकतम कितने डेड इंजन लगाए जा सकते हैं?

 

32. राजधानी एक्सप्रेस में अधिकतम कितने डेड इंजन लगाए जा सकते हैं?

 

33. ऑटोमेटिक ब्लॉक पद्धति के अंतर्गत आपातकाल में बिना ब्रेकवान से चलने वाली गाड़ी को भेजने के बाद दूसरा गाड़ी सेक्शन में तब तक नहीं भेजी जा सकती जब तक कि पहली गाड़ी अगले स्टेशन पर ना पहुंच जाए?

 

34. बिना ब्रेकवान से चलने वाली मालगाड़ी पर टेल लैंप नहीं लगा हो तो वह ब्लॉक सेक्शन मे किस गति से चलेगी?

 

35. बिना ब्रेकवान से चलने वाली मालगाड़ी पर दिन के समय टेल बोर्ड लगा हो तो हुआ स्टेशन से किस गति से गुजरेगी?

 

36. बिना ब्रेकवान से चलने वाली मालगाड़ी पर दिन के समय अंतिम डब्बे पर टेलबोर्ड नहीं लगा हो तो वह स्टेशन से किस गति से गुजरेगी?

 

37. स्टेशन से रनिंग थ्रू जाते समय स्टेशन का अंतिम पॉइंट गुजरने के बाद गार्ड द्वारा ऑलराइट सिग्नल नहीं मिलाया जाए तो लोको पायलट क्या करेगा?

 

38. स्टेशन से रनिंग थ्रू जाते समय स्टेशन मास्टर द्वारा ऑलराइट सिग्नल नहीं मिलाए जाने पर लोको पायलट क्या करेगा?

 

39. शंटिंग के दौरान एडवांस स्टार्टर सिग्नल को ऑन स्थिति में पार करने के लिए कौन सा प्राधिकार पत्र दिया जाएगा?

 

40. इंटरलॉकिंग के कारण जिस स्टार्टर सिग्नल को शंटिंग के समय ऑफ ना किया जा सके तो उसे लोको पायलट कैसे पार करेगा?

 

41. ब्लॉक सेक्शन में इंजन का स्पीडोमीटर खराब हो जाने पर चालक इंजन को फेल मानेगा और सहायता इंजन मांगेगा?

 

Answers

  1. रुक कर
  2. 8 किलोमीटर प्रति घंटा
  3. दोनों 15 मिनट
  4. 30 मिनट/ 45 मिनट
  5. समपार का बंद होना सुनिश्चित करें
  6. टेल लैंप अथवा टेल बोर्ड देखकर
  7. ट्रेन इंटैक्ट रजिस्टर
  8. स्टेशन के साथ गेज की सील
  9. स्थिर हरी
  10. नहीं
  11. 40 किलोमीटर प्रति घंटा
  12. 15 किलोमीटर प्रति घंटा
  13. लिखित मेमो
  14. अगले ब्लॉक स्टेशन तक
  15. सावधानीपूर्वक
  16. अगले ब्लॉक स्टेशन तक
  17. हां
  18. गार्ड का लिखित मेमो
  19. स्टेशन भवन के सामने से
  20. एक लंबी एक छोटी
  21. 30 किलोमीटर प्रति घंटा
  22. नहीं
  23. हरी झंडी ऊपर नीचे
  24. 3 लंबी
  25. हां
  26. 50 मिली मीटर दोनों में
  27. 60 एमएम
  28. 3
  29. एक
  30. एक
  31. एक
  32. नहीं लगा सकते हैं
  33. हां
  34. सामान्य गति से
  35. सामान्य गति से
  36. 20 किलोमीटर प्रति घंटा
  37. 2 सिटी वजाएगा रुक कारण का पता लगाएगा
  38. दो छोटी सिटी बजाएगा सावधानी पूर्वक जाएगा और अगले ठहराव वाले स्टेशन पर सूचित करेगा
  39. टी 806
  40. हाथ सिग्नल पर
  41. नहीं

यदि आप यह सभी प्रश्न उत्तर डाउनलोड करना चाहते हैं तो पीडीएफ के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं। नीचे डाउनलोड बटन लगा हुआ है इस पर क्लिक करें।

 

120 KB

Author

  • Madan Jha

    Hello friends, मेरा नाम मदन झा है। मैं LNMU Darbhanga से B.Com (Hons) एवं कोटा विश्वविद्यालय राजस्थान से M.Com हूं। मेरे इस वेबसाइट का नाम स्टेशन गुरुजी www.stationguruji.com हैं। मैं रेलवे विभागीय परीक्षा (Railway LDCE Exam), बच्चों के पढ़ाई लिखाई, नौजवानों के लिए मोटिवेशनल कहानी एवं निवेश, स्टॉक मार्केट संबंधी वित्तीय एवं ज्ञानवर्धक जानकारी शेयर करता रहता हूं। ( नोट - उपर में Download बटन लगा है। Download करने के लिए पेज़ पर सबसे नीचे View Non-AMP version पर क्लिक करें। फिर नए पेज़ पर Download बटन पर क्लिक करके इसे Download कर सकते हैं।)

Leave a Comment