GK (Physics) For Competitive Exams Part-2
Table of Contents
Competition exams की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए GK एक मुख्य विषय है। Mathematics एवं Mental Abilities में तो अच्छे नंबर आ जाते हैं परंतु GK में धोखा खा जाते हैं।
इसी कठिनाई को दूर करने के लिए मैंने यह GK for Competitive Exams Series की शुरुआत की है। Competitive Exams Series Part-1 में 50 Computer science से संबंधित most important क्वेश्चन आंसर बताया था।
आज GK for Competitive Exams Series-2 में Physics के 50 most important question answers जो परीक्षा में पूछा गया है आपको बता रहा हूं। कूल GK में से 10-15% फिजिक्स से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।
यह GK Railway, BANK, SSC, NDA सहित सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं। इससे आप अच्छी तरह तैयार करें।
Physics GK For All Competitive Exams
(1) रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करता है?
(a) डायनेमो
(b) हीटर
(c) मोटर
(d) बैटरी
(2) डायनेमो में उर्जा परिवर्तित होता है?
(a) यांत्रिक ऊर्जा से विद्युत ऊर्जा में
(b) ऊष्मीय ऊर्जा से विद्युत ऊर्जा में
(c) स्थितिज ऊर्जा से गतिज ऊर्जा में
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
(3) एक किलोग्राम राशि का वजन है-
(a) 1 न्यूटन
(b) 10 न्यूटन
(c) 9.8 न्यूटन
(d) 9न्यूटन
(4) एक माइक्रोन किसके बराबर होता है?
(a) 100mm
(b) 1000mm
(c) 0.01mm
(d) 0.001mm
(5) एक खगोलीय इकाई औसतन बराबर होता है?
(a) पृथ्वी और सूर्य की दूरी के
(b) पृथ्वी और चंद्रमा की दूरी के
(c) बृहस्पति और सूर्य की दूरी क
(d) प्लूटो और सूर्य की दूरी के
(6) अति लघु समय अंतराल को सही सही मापने के लिए निम्न में से किसका प्रयोग किया जाता है?
(a) पल्सर
(b) क्वार्टज घड़िया
(c) परमाणु घड़ियां
(d) श्वेत वामन
(7) एक अश्वशक्ति(HP) में होता है
(a) 200 W
(b) 500 W
(c) 700 W
(d) 746 W
(8) 1 बैरल में कितने लीटर होते हैं-
(a) 159
(b) 169
(c) 149
(d) 109
(9) Wheatstone Bridge से क्या मापते हैं?
(a) विद्युत धारा
(b) विभवान्तर
(c) प्रतिरोध।
(d) विभव
(10) हाइड्रोमीटर किसे नापने के लिए प्रयोग में लाया जाता है?
(a) द्रव की आपेक्षिक घनत्व
(b) दूध की शुद्धता
(c) वायुमंडल का व्याप्त आद्रता
(d) समुद्र की गहराई
(11) रिकॉर्ड करने और रिकॉर्ड की हुई डिटेंशन को पुनः रीप्रोड्यूस करने के लिए प्रयुक्त उपकरण को कहा जाता है?
(a) ऑडियो फोन
(b) डिक्टाफोन
(c) ग्रामोफोन।
(d) माइक्रोफोन
(12) वह उपकरण कौन सा हैं जिसमें समुंद्रो की गहराई को मापने के लिए ध्वनि तरंगे का प्रयोग किया जाता है?
(a) रडार
(b) सोनार
(c) अल्टीमीटर
(d) वेंचुरी मीटर
(13) साइक्लोट्रॉन किसकी त्वरित करने के लिए प्रयुक्त किया जाता है?
(a) न्यूट्रॉन
(b) प्रोटोन
(c) परमाणु
(d) आयन
(14) रेक्टिफायर का प्रयोग किया जाता है?
(a) उच्च वोल्टेज को निम्न वोल्टेज में बदलने के लिए
(b) निम्न वोल्टेज को उच्च वोल्टेज में बदलने के लिए
(c) डीसी को एसी में बदलने के लिए
(d) एसी को डीसी में बदलने के लिए
(15) मैनोमीटर से निम्न तथ्य का मापन किया जाता है?
(a) गैस का दाब
(b) ध्वनि का वेग
(c) वायुमंडल की आद्रता
(d) द्रव का घनत्व
(16) रेफ्रिजरेटर थर्मोस्टेट का कार्य है
(a) तापमान को कम करना
(b) हिमायन ताप को बढ़ाना
(c) समान तापमान बनाए रखना
(d) गलनांक को घटाना
(17) नाभिकीय रिएक्टर की खोजकर्ता है
(a) विलियम हार्वे
(b) एडवर्ड जेनर
(c) माइकल फैराडे
(d) एनरिको फार्मी
(18) ब्लैक होल सिद्धांत की खोज किसके द्वारा की गई?
(a) एस चंद्रशेखर
(b) एम रामानुजम
(c) हरगोविंद खुराना
(d) सी वी रमन
(19) पॉजिट्रोंन की खोज किसने की थी?
(a) चैडविक
(b) थॉमसन
(c) रदर फोर्ड
(d) एंडरसन
(20) इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी का आविष्कार किसने किया था?
(a) नोल और रुष्का
(b) राबर्ट कोच
(c) ल्यूवेन हॉक
(d) सीपी स्वासन
(21) ब्लास्टिक मिसाइल निम्नलिखित में किसने बनाई थी?
(a) वर्नर वान ब्रौन
(b) जे रावत ओपनहिमर
(c) एडवर्ड टेलर
(d) सैमुअल कोहेन
(22) लेसर का आविष्कार किसने किया था?
(a) सेमूर क्रे।
(b) फ्रेड मॉरीसन
(c) टी एच मेमन
(d) सर फ्रैंक फ्यूचर
(23) हाइड्रोजन बम किसने विकसित किया?
(a) एडवर्ड टेलर
(b) वन ब्रांड जेएल
(c) ओपनहिमर
(d) सैमुअल कोहेन
(24) परमाणु बम का विकास किसने किया?
(a) एडवर्ड टेलर
(b) जे रोबर्ट ओपनहीमर
(c) सैमुअल कोहेन
(d) वॉर्नर वन ब्रोन
(25) Low of Floating सिद्धांत की खोज किसने की थी ?
(a) गैलीलियो
(b) राइट ब्रदर्स
(c) न्यूटन
(d) आर्कमिडीज
(26) रडार के आविष्कारक हैं
(a) पी टी फान्हवथ
(b) जे एच वान
(c) के रॉन्टजेन
(d) टेलर एवं यंग
(27) कृष्ण छिद्र सिद्धांत को प्रतिपादित किया था
(a) हरगोविंद खुराना
(b) सी वी रमन
(c) एस चंद्रशेखर
(d) एच जे भाभा
(28) LASER full form
(a) Long Amplification by Stimulated Emission of Radiation
(b) Light Amplification by Stimulated Emission of Radiation
(c) Locally Amplified Stimulated Emission of Radiation
(d) Light Amplification by Stimulated Emission of Radio
(29) Laser किरण होती है
(a) केवल एक रंग की
(b) दो रंग की
(c) सात रंगों की
(d) इनमें से कोई नहीं
(30) लेसर बीम का उपयोग होता है
(a) आंख की चिकित्सा में
(b) कैंसर चिकित्सा
(c) हृदय के चिकित्सा में
(d) गुर्दे की चिकित्सा
(31) एक टीवी सेट को चलाने के लिए निम्नलिखित में किस एक को टीवी रिमोट नियंत्रण इकाई द्वारा प्रयोग किया जाता है?
(a) प्रकाश तरंगें
(b) ध्वनि तरंगे
(c) रेडियो तरंगे
(d) सूक्ष्म तरंगे
(32) डायोड से धारा कितनी दिशाओं में बहती है?
(a) एक दिशा में
(b) दो दिशा मे
(c) डायोड से धारा प्रवाहित नहीं होती
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
(33) कूलिज नलिका का प्रयोग क्या उत्पन्न करने के लिए किया जाता है?
(a) रेडियो तरंगे
(b) सूक्ष्म तरंगे
(c) एक्स किरणे
(d) गामा किरणें
(34) द्रव्यमान-ऊर्जा संबंध किसका निष्कर्ष है?
(a) क्वांटम सिद्धांत
(b) सापेक्षता का सामान्य सिद्धांत
(c) ऊर्जा के क्षेत्र सिद्धांत
(d) सापेक्षता का विशिष्ट सिद्धांत
(35) पृथ्वी की आयु का निर्धारण निम्न में से किस विधि द्वारा किया जाता है?
(a) कार्बन डेटिंग विधि
(b) जैव तकनीकी विधि
(c) जैव घड़ी विधि
(d) यूरेनियम विधि
(36) परमाणु रिएक्टर क्या है ?
(a) परमाणु बम निर्माण स्थल
(b) भारी पानी का तालाब
(C) U-238 का उत्सर्जन
(d) आणविक भट्टी
(37) रेडियो डेटिंग कार्बन डेटिंग….. की उम्र ज्ञात करने के लिए प्रयोग किया जाता है
(a) ग्रहों
(b) जीवाश्मों
(c) चट्टानों
(d) पेड़ पौधा
(38) सूरज पर ऊर्जा का निर्माण होता है
(a) नाभिकीय विखंडन द्वारा
(b) नाभिकीय संलयन द्वारा
(c) ऑक्सीकरण अभिक्रिया द्वारा
(d) अवकरण अभिक्रिया द्वारा
(39) सर्वप्राचीन शैल समूह की आयु ज्ञात की जाती है
(a) K-Ar विधि।
(b) Ra-Si विधि
(c) सी 14 विधि
(d) यूरेनियम-लेड विधि
(40) ऐसे परमाणु जिनके परमाणु क्रमांक समान परंतु परमाणु द्रव्यमान भिन्न भिन्न होते हैं, कहलाते हैं
(a) आइसोबार
(b) समस्थानिक
(c) समभारिक
(d) इनमें से कोई
(41) Positron की खोज किसने की?
(a) थॉमसन.
(b) चेकविक
(c) रदरफोर्ड
(d) एंडरसन
(42) परमाणु के नाभिक में निम्नलिखित कण होते हैं
(a) प्रोटॉन एवं न्यूट्रॉन
(b) इलेक्ट्रॉन एवं न्यूट्रॉन
(c) प्रोटॉन एवं इलेक्ट्रॉन
(d) प्रोटोन एवं अल्फा
(43) निम्न में अस्थाई कण है
(a) प्रोटोन
(b) इलेक्ट्रॉन
(c) न्यूट्रॉन
(d) अल्फा कण
(44) विद्युत चुंबक बनाने के लिए सामान्य किस धातु का प्रयोग किया जाता है
(a) निकिल
(b) लोहा
(c) कोबाल्ट
(d) तांबा
(45) डायनेमो (विद्युत जनित्र) के कार्य करने का सिद्धांत है
(a) ताप विद्युत प्रभाव
(b) विद्युत चुंबकीय प्रभाव
(c) धारा का चुंबकीय प्रभाव
(d) ऊर्जा संरक्षण
(46) चुंबकीय सुई किस तरफ संकेत करते हैं
(a) आकाश
(b) पूरब
(c) उत्तर
(d) पश्चिम
(47) मुक्त रूप से लटकी चुंबकीय सुई का अक्ष भौगोलिक अक्ष के साथ कौन बनाता है
(a) 15 डिग्री
(b) 16 डिग्री
(c) 18 डिग्री
(d) 20 डिग्री
(48) विद्युत धारा का चुंबकीय प्रभाव सर्वप्रथम अवलोकित किया था
(a) हेनरी
(b) ओस्टेड
(c) फैराडे
(d) बोल्टा
(49) निम्नलिखित में कौन अनुचुंबकीय पदार्थ है ?
(a) लोहा
(b) नाइट्रोजन
(c) ऑक्सीजन
(d) हाइड्रोजन
(50) चुंबकीय क्षेत्र का मात्रक है
(a) गौस
(b) डोमेन
(c) बेवर
(d) हेनरी
1(d) 2(a) 3(c) 4(d)
5(a) 6(c) 7(d) 8(a)
9(c) 10(c) 11(b) 12(b)
13(c) 14(d) 15(a) 16(c)
17(d) 18(a) 19(d) 20(a)
21(a) 22(c) 23(d) 24(b)
25(d) 26(d) 27(c) 28(b)
29(a) 30 (d) 31 (d) 32(a)
33(c) 34(b) 35(b) 36(b)
37(b) 38(b) 39 (a)40(b)
41 (b) 42(a) 43(c) 44(b)
45(b) 46(c) 47(c) 48(b)
49(c) 50(a)
Thanks