Top YouTube Channel जो आपकी जिंदगी बदल सकती हैं।

Last Updated on अक्टूबर 15, 2022 by Madan Jha

 

Top YouTube Channel दोस्तों जब से भारत में 4G नेटवर्क आया है तब से मोबाइल की दुनिया बिल्कुल बदल गई है। 4G नेटवर्क आने के बाद सबसे ज्यादा यदि कोई मोबाइल एप्प लोकप्रिय हुआ है तो वह है YouTube

YouTube पर हम हर प्रकार के वीडियो देखते हैं। चाहे मुझे  Live News देखना है या Crickets , चाहे खाना बनाना सीखना हो या किसी विषय की पढ़ाई करनी हो, चाहे  किसी मोबाइल के बारे में जानना हो या फिर डांस सीखना हो । हमें हर प्रकार की जानकारी YouTube से प्राप्त हो जाती है ।

हर उम्र के लोग YouTube  को जरूर देखते हैं । चाहे वह बच्चा हो या जवाब, बुजुर्ग  हो या महिला,  सभी को YouTube देखने की आवश्यकता पड़ती है।

आज की भारतीय महिला खाना बनाना, कपड़ा सिलाई करना, वीडियो बनाना और कई घरेलू रोजगार संबंधी कार्य   YouTube देखकर सीख रही  हैं। इसलिए यह हमारे  जीवन  का एक आवश्यक भाग बन गया है ।

लेकिन दुःख की बात है कि ज्यादातर YouTube चैनल  आपका समय और धन दोनों बर्बाद करता है। कई YouTube  चैनल सिर्फ पैसे कमाने के लिए बनाया गया है जिसे देखने से हमें कोई लाभ प्राप्त नहीं होता है।

Best SIP in Mutual Fund जाने समझे फिर निवेश करें

आज के समय में यूट्यूब पर लगभग हजारों चैनल है । इसमें से मैं आपके लिए कुछ महत्वपूर्ण Top YouTube Channel  निकाल कर लाया हूं, जो आपकी जिंदगी बदल सकती हैं ।

एक बात में स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मैं इन चैनलों का प्रचार नहीं कर रहा हूं और ना ही मेरा कोई इस चैनल से संबंध है। यह सिर्फ आप का  समय और धन बचाने के लिए तथा ज्ञान बढ़ाने के लिए बता रहा हूं।

मैं जो Top YouTube Channel  में आपको बता रहा हूं वह  सभी फ्री हैं । इसमें किसी प्रकार का सब्सक्राइब फीस नहीं देनी पड़ती है।

 इसे देखकर आप अपने और अपने बच्चों का ज्ञान बढ़ा सकते हैं,  नया आईडिया सीख सकते हैं, देख सकते हैं ।

भले ही आप नौकरीपेशा हो या विद्यार्थी,  व्यापारी हो या किसान  हमें एक बार जरूर देखना  चाहिए ।अच्छा लगे तो ठीक है ना लगे तो ना देखें।

स्टेशन गुरुजी

मेरे वेबसाइट के नाम स्टेशन गुरुजी है। मैं पढ़ाई लिखाई, मोटिवेशनल कहानी, वित्तीय जानकारी इत्यादि विषयों पर ज्ञानवर्धक लेख लिखता हूं। आप चाहे तो इसे पढ़ सकते हैं।

जैसे सपने को सच कैसे करें? याद कैसे करे? परीक्षा में अच्छा नंबर कैसे लाएं? पढ़ाई में मन कैसे लगाएं? टेंशन को दूर कैसे करें? आशावादी कैसे बने? 10th के बाद क्या करें? 12th के बाद क्या करे? अपने अंदर के टैलेंट को कैसे पहचाने? इत्यादि।

इसके अलावा और कोई सवाल हो तो गूगल पर जाकर स्टेशन गुरूजी और उसके आगे अपना सवाल लिख दें या बोल दे। आपको जवाब मिल जाएगा। नहीं तो आप मुझे ईमेल भेज सकते हैं। मैं आपको जवाब देने का भरसक प्रयास करूंगा।

(1) Sandeep Maheshwari

Sandeep Maheshwari एक महान प्रेरक वक्ता और उद्यमी हैं ।

वह नौजवान जो पढ़ाई करते हैं उनके लिए यह चैनल बहुत काम का है। आज इनके YouTube चैनल पर 2 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर है, जो इनकी लोकप्रियता का सबूत है ।

 फोटोग्राफी के रूप में अपना   Carrier वर्ष 2000 में शुरू किया था और आज imagebazaar.com के CEO हैं ।  यह बहुत अच्छी तरह से जीवन संबंधी कोई भी समस्या का समाधान समझाते हैं।

Motivate  करना हो तो बिल्कुल फ्री में इनका वीडियो से देखकर आप सीख सकते हैं ।

यह बिना पैसा कमाए अपना यह चैनल चलाते हैं । यदि यह चाहे तो अपनेे इस चैनल से लाखों रुपया कमा सकते हैं ।

लेकिन इनका मानना है कि मैं अपने चैनल के द्वारा लोगों का जीवन बदलना चाहता हूं ना कि पैसा कमाना। निस्वार्थ भाव से आज हम सभी की सेवा कर रहे हैं।

जरूर पढ़ेंअधिक सोचने(Overthinking) वाले व्यक्ति जरूर पढ़ें

(2) Dr. Vivek Bindra-

डॉक्टर विवेक बिंद्रा एक मोटिवेशनल स्पीकर और बिजनेस कोच है । केवल भारत में ही नहीं 190 देशों में इनका speech लोकप्रिय  है । विवेक बिंद्रा ने कई किताबें भी लिखी है । उनके वीडियो  में Motivation के साथ-साथ Business संबंधी नई नई आईडिया पर बात की जाती है।

इनके लोकप्रियता का अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि इनके चैनल पर Subscribers की संख्या  1.4 करोड़ से ज्यादा है।

इनके वीडियो में बड़े-बड़े कंपनी के Case Study किए जाते हैं । जिससे आप कंपनी के सफलता या असफलता के कारणों को जान सकते हैं । एक बार जरूर try करें।

  

(3) Technical Guruji

 यह चैनल गौरव चौधरी द्वारा चलाया जाता है। इनका जन्म अजमेर, राजस्थान में हुआ है।

 इनके वीडियो में छोटे से छोटे और  बड़े से बड़े इलेक्ट्रॉनिक आइटम के बारे में विस्तार से बताया जाता  है ।

यदि आप Technology में रुचि रखते हो तो यह चैनल आपके लिए  बहुत महत्वपूर्ण है।

यदि आप मोबाइल या कोई नई आइटम के बारे में जानना चाहते हो तो इनका वीडियो जरूर देखें । आज इस चैनल पर Subscribers की संख्या लगभग दो करोड़ है।

आज के बाद आप जब भी कोई इलेक्ट्रॉनिक आइटम लाने बाजार  जा रहे हो तो उससे पहले उस आइटम के बारे में इस चैनल पर उसके बारे में जान ले।

(4) Ts  Madaan 

लगभग 52 साल के  Ts Madaan जी कभी LIC के एजेंट थे । आज भी अपना ज्ञान और अनुभव लोगों से शेयर करते हैं ।

आपको कोई समान बेचना की कला सीखनी हो या  इंग्लिश बोलना सीखना हो, बिना जिम गए अपना वजन कम करना है या अपने आप को

इस उम्र में   जो व्यक्ति यह सोचता है कि हमारी उम्र ज्यादा हो गया है या मैं retired हो गया हूं अब मैं क्या कर सकता हूं?  वे इनका वीडियो जरूर देखें।

 

जरूर पढ़ेंRailway Group D परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

(5) Nisha Madhulika

हम आप रोज खाना खाते हैं । पूरे दिन में दो-तीन बार खाना खाते हैं। अब तक आप और हम हजारों बार खाना खा चुके हैं ।

क्या आप कभी कभी खाना बनाते हैं ? आप सोचेंगे मैं खाना क्यों बनाऊं मेरे पास बीबी हैं या मेरे पास पैसे हैं होटल में खा लेता हूं।

लेकिन कई बार बीबी का मूड  और होटल का लाइट दोनों ऑफ रहता है । तब क्या करते हैं ? बिस्कुट, भुजिया या फिर भूखा?

दोस्तों खाना बनाना एक कला है, चाहे आप Student हो या नौकरी पैसा या बिजनेसमैन,  हम सभी को खाना बनाना आना चाहिए।

इस चैनल के साथ खाना बनाना बहुत ही आसान हैं। रोज नहीं तो रेस्ट-छुट्टी में जरूर हमें खाना बनाना चाहिए।

इस चैनल पर  एक करोड़ से ज्यादा Subscribers हैं । यह चैनल महिलाओं में बहुत लोकप्रिय हैं।

कभी-कभी मर्द द्वारा खाना‌ बनाने से घर में प्यार बढ़ता है। यदि आप Unmarried हैं तो शादीशुदा से पूछना और यदि आप शादीशुदा है तो  बीवी से पूछना।

दोस्तों उपरोक्त सभी चैनल ज्ञानवर्धक है जिससे आप बहुत कुछ सीख सकते हैं।

यदि आप कभी ज्यादा मानसिक रूप से थक गए हो और मनोरंजन करना चाहते हो तो आप Amit Bhadana का कॉमेडी वीडियो देख सकते हैं।

जरूर पढ़ेंNEET-JEE परीक्षा में जाने से पहले जरूर पढ़ें

क्योंकि Comedy Video हमारे स्वास्थ्य लिए लाभदायक होता है । इस चैनल के  Subscribers  की संख्या 2 करोड़  से  ज्यादा है।

आप अंदाजा लगा सकते हैं  कॉमेडी कितना लोकप्रिय हैं।

जाते जाते Station Guruji का सुझाव, दोस्तों समय आपका, मोबाइल आपका । आपको सोचना है  कि  समय का सदुपयोग  कैसे करना है। मैं सिर्फ सुझाव दे सकता हूं कि क्या आपके लिए अच्छा हैं।

एक तरफ हमने जो चैनल बताएं हैं उसे देखकर फ्री टाइम में अपना नॉलेज बढ़ा सकते हैं,  अपने आप को Motivate कर सकते हैं।

  

दूसरी तरफ फालतू के वीडियो जैसे एक घंटा में करोड़पति, गेम खेलो लाखों जीतो, बिना कुछ किए 100000 महीना कमाओं जैसे हजारोंं चैनल है।

जिंदगी आपका फैसला आपका सहयोग हमारा।

धन्यवाद

 

चाणक्य नीति जरूर पढ़ें

Author

  • Madan Jha

    Hello friends, मेरा नाम मदन झा है। मैं LNMU Darbhanga से B.Com (Hons) एवं कोटा विश्वविद्यालय राजस्थान से M.Com हूं। मेरे इस वेबसाइट का नाम स्टेशन गुरुजी www.stationguruji.com हैं। मैं रेलवे विभागीय परीक्षा (Railway LDCE Exam), बच्चों के पढ़ाई लिखाई, नौजवानों के लिए मोटिवेशनल कहानी एवं निवेश, स्टॉक मार्केट संबंधी वित्तीय एवं ज्ञानवर्धक जानकारी शेयर करता रहता हूं।( नोट - उपर में Download बटन लगा है। Download करने के लिए पेज़ पर सबसे नीचे View Non-AMP version पर क्लिक करें। फिर नए पेज़ पर Download बटन पर क्लिक करके इसे Download कर सकते हैं।)

2 thoughts on “Top YouTube Channel जो आपकी जिंदगी बदल सकती हैं।”

Leave a Comment