Railway GR and SR Chapter 7 & 8 संचालन पद्धति और संपूर्ण ब्लॉक पद्धति
Table of Contents
रेलवे चैप्टर संख्या 7 संचालन पद्धति और चैप्टर संख्या 8 संपूर्ण ब्लॉक पद्धति से कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर आपके साथ शेयर कर रहा हूं. यह सभी प्रश्न रेलवे के सभी विभागीय परीक्षाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण है.
रेलवे सामान्य व सहायक नियम के अलावा परिचालन नियमावली, ब्लॉक संचालन नियमावली, दुर्घटना नियमावली एवं राजभाषा संबंधी प्रश्न उत्तर भी आप पढ़ सकते हैं।
आप गूगल में जाकर किसी भी रेलवे के विषय या चैप्टर का नाम और उसके पीछे स्टेशन गुरुजी बोल दे या लिख दे आपके सामने सभी प्रश्न उत्तर आ जाएगा।
Railway GR and SR Chapter 7 & 8 संचालन पद्धति और संपूर्ण ब्लॉक पद्धति प्रश्न उत्तर
Railway LDCE Practice Set Part 1
Railway LDCE Question Paper Part 2
Railway LDCE Question Bank
Railway LDCE Exam Question Bank
Railway LDCE Exm Question Paper
Railway LDCE Practice Set Part 6
Railway LDCE JE Exam Question Paper
1. सिंगल लाइन में किसी गाड़ी के आगमन के पश्चात आगे और पीछे दोनों ओर के पॉइंट विपरीत लाइन की ओर लगाना आवश्यक है
2. क्या किसी गाड़ी का लाइन क्लियर देने से पूर्व ब्लाक सेक्शन में पड़ने वाले समपार फाटको को बंद कराना आवश्यक हैं?
3. डबल डिस्टेंट सिगनल व्यवस्था में डाउन गाड़ी के लिए दो ब्लॉक स्टेशन के मध्य ब्लॉक शिक्षण कहां से कहां तक होगा?
4. क्या ऐसे कोई सिग्नल व्यवस्था भी हैं जिसमें वार्नर और डिस्टेंट दोनों चेतावनी सिग्नल का प्रावधान है?
5. इकहरी लाइन स्टैंडर्ड 3 में तीन रनिंग लाइन के स्टेशन पर आगमन सिग्नल ऑफ करने की पर्याप्त दूरी कहां से कहां तक होगी?
6. दोहरी लाइन में तीन रनिंग लाइन के स्टेशन पर आगमन सिग्नल ऑफ करने के पर्याप्त दूरी कहां से कहां तक होगी?
7. क्या डेड एंड को आगमन सिग्नल ऑफ करने की पर्याप्त दूरी का पर्याय माना गया है?
8. क्या दोहोर लाइन वाले स्टेशन पर दोनों ओर बीएसएलबी का प्रावधान हो सकता है?
9. जिस स्टेशन पर केवल आउटर एवं होम सिग्नल लगे हो उसे स्टेशन की स्टेशन लिमिट कहां से कहां तक होगी?
10. बहु संकेतीए सिग्नल व्यवस्था में सिंगल लाइन सेक्शन में दो स्टेशनों के बीच इंटरलॉक स्टैंडर्ड 2 में ब्लॉक सेक्सन कहां से कहां तक होगा?
11. अगर किसी आगमन रोक सिग्नल को ऑन स्थिति में पार करने का प्राधिकार पिछले स्टेशन से दिलाया गया है तो उसके नीचे एक सक्षम कर्मचारी प्रोसीड हैंड सिग्नल लेकर खड़ा किया जाना आवश्यक है?
12. पटाखे वाले की सक्षमता को कितने अवधि के पश्चात पुनः जांचा जाता है?
13. धुंध या कोहरे के समय कितने पटाखे लगाए जाते हैं?
14. दोहरी लाइन पर एडवांस स्टार्टर तक इंजन को भेजने के लिए क्या ब्लॉक फारवर्ड करना आवश्यक है?
15. IBS व्यवस्था में यदि आगे/पीछे स्टेशन के ब्लॉक उपकरण फेल हो जाए तो IBS को भी फेल मना जाएगा?
16. क्या सिंगल लाइन BPAC में शंटिग चाबी की उपलब्धता है?
17. भारतीय रेलवे में कुल कितने गाड़ी संचालन पद्धति है?
18. क्या उत्तर पश्चिम रेलवे में अनुगामी गाड़ी पद्धति किसी सेक्शन में लागू है?
19. पूर्ण ब्लॉक पद्धति एवं स्वचल ब्लॉक पद्धति को छोड़कर कौन सी पद्धति ब्रांच लाइन में लागू है?
20. लाइन क्लियर देने की पर्याप्त दूरी को क्या नाम दिया गया है?
21. दो संकेती नीचे झुकने वाले अथवा दो संकेती कलर लाइट व्यवस्था में लाइन क्लियर देने की पर्याप्त दूरी कितनी होती हे?
22. बहु संकेती ऊपर उठने वाले या बहू संकेत कलर लाइट व्यवस्था में लाइन क्लियर देने की पर्याप्त दूरी क्या होगी?
23. TALQ/TACL व्यवस्था में आगमन सिग्नल को 0FF करने की पर्याप्त दूरी न्यूनतम कितनी होगी?
24. MAUQ/MACL व्यवस्था में आगमन सिग्नल ऑफ करने की पर्याप्त दूरी न्यूनतम कितनी होगी?
25. सिंगल लाइन स्टैंडर्ड 2 के स्टेशन MAUQ व्यवस्था में Block overlaps कहाँ से कहां तक होगा?
26. सिंगल लाइन टू एस्पेक्ट लोअर क्वाड्रेंट (TALQ) में स्टैंडर्ड 1 के स्टेशन पर ब्लॉक ओवरलैप कहां से कहां तक होगा?
27. क्या Shunting लिमिट बोर्ड दोहोरी लाइन में लगाया जाता है?
28. क्या बीएसएलबी सिंगल लाइन में लगाया जाता है?
29. बीएसएलबी कहां लगाया जाता है?
30. क्या दोहोरी लाइन में जहां डिस्टेंस/ होम /स्टार्टर हो तथा कोई पॉइंट ना हो तो बीएसएलबी लगाना आवश्यक है?
31. जहां बीपीएससी लगा हो वहां गाड़ी का पूर्ण आगमन रात में सुनिश्चित करने के लिए क्या टेल लैंप की आवश्यकता हैं?
32. स्टेशन कितने प्रकार के होते हैं?
33. ब्लॉक स्टेशन कितने प्रकार के होते हैं?
34. क्या उत्तर पश्चिम रेलवे में कोई A Class स्टेशन है?
35. TALQ/TACL व्यवस्था में सी क्लास स्टेशन पर कौन से सिग्नल लगे रहते हैं?
36. C Class स्टेशन में MACL व्यवस्था में कितने सिग्नल होते हैं?
37. MACL में C Class स्टेशन पर ब्लॉक ओवरलेप की दूरी कम से कम कितने मीटर होनी चाहिए?
38. क्या ब्लॉक बैक या ब्लॉक फॉरवर्ड किसी प्राधिकार का नाम है?
39. 140 टन की क्रेन यदि मालगाड़ी में लगा हो तो इसकी स्पीड क्या होगी?
40. IBH/IBP किस Class का स्टेशन है?
41. ब्लाक बैक या ब्लाक फॉरवर्ड क्या है?
42. क्या बैक लाइट का on स्थिति में स्टेशन मास्टर को दिखाएं ना देना इस बात का संकेत है कि भुजा वाला सिगनल बुझ चुका है?
43. क्या बैक लाइट का off स्थिति में स्टेशन मास्टर को दिखाएं ना देना इस बात का संकेत है कि भुजा वाला सिगनल off हो चुका है?
44. क्या दोहोरी लाइन में ब्लॉक बैक किया किया जाता है?
45. क्या सिंगल लाइन में ब्लॉक फॉरवर्ड किया जाता है?
46. क्या वॉर्नर सिग्नल On Position रहने के बावजूद कोई गाड़ी स्टेशन से रनिंग थ्रू भेजी जा सकती है?
47. शटिंग आदेश का नंबर क्या है?
48. क्या कोहरे के समय में भुजा वाले सिग्नल को दिन में भी प्रकाशित किया जाएगा?
49. किस Class के स्टेशन पर ओवर laiping सेक्शन होता है?
50. किस क्लास के स्टेशन पर न्यूट्रल सेक्शन होता है?
ANSWERS
1. Yes
2. Yes
3. डाउन एडवांस स्टार्टर से अगले स्टेशन की सबसे बाहरी फेसिंग पॉइंट तक
4. Yes (Modified Lower Qudinent)
5. सबसे बाहरी टेलिंग पॉइंट से एडवांस स्टार्टर तक
6. स्टार्टर से एडवांस स्टार्टर तक
7. Yes
8. Yes
9. दोनों आउटर सिग्नल के बीच
10. दोनों स्टेशनों के एडवांस स्टार्टर के बीच
11. Yes
12. 03 माह
13. 02
14. No
15. Yes
16. Yes
17. 06
18. No
19. One Train Only
20. Block overlaps
21. 400 मीटर
22. 180 मीटर
23. 180 मीटर
24. 120 मीटर
25. होम से एडवांस स्टार्टर
26. आफ्टर सिग्नल से 400 मीटर अंदर तक
27. No
28. No
29. डबल लाइन मल्टीपल aspect सिग्नल में जहां सबसे बाहरी पॉइंट टेलिंग हो
30. Yes
31. No
32. 02
33. 03
34. No
35. वार्नर, होम
36. Distant, home
37. 400 मीटर
38. No
39. 75 kmph
40. C Class
41. मैसेज (ब्लॉक सेक्सन अवरोधित करने के लिए)
42. Yes
43. Yes
44. Yes
45. No
46. Yes
47. T-806
48. Yes
49. C
50. A
संक्षेप में
मेरे वेबसाइट करना स्टेशन गुरुजी हैं। आप गूगल पर जाकर स्टेशन गुरुजी लिखे या बोल दे आपको सभी सवालों का जवाब मिल जाएगा।
फिर भी आपको कोई दिक्कत है तो मुझे आप ईमेल भेज सकते हैं। मैं रेलवे विभागीय जानकारी, पढ़ाई लिखाई, मोटिवेशनल कहानी, वित्तीय जानकारी इत्यादि विषय पर निष्पक्ष रुप से ज्ञानवर्धक लेख लिखता रहता हूं। जो आपके लिए उपयोगी हो सकते हैं।
धन्यवाद