GR & SR Chapter 10. The Following Train System ( अनुगामी गाड़ी पद्धति)

GR & SR Chapter 10. The Following Train System      (अनुगामी गाड़ी पद्धति)

अनुगामी गाड़ी पद्धति चैप्टर में से कुछ प्रश्न उत्तर बनाकर आपके साथ शेयर कर रहा हूं। रेलवे के विभागीय प्रतियोगिता। परीक्षा में इसमें से कुछ प्रश्न पूछने की संभावना रहती है।

जैसा कि आप जानते हैं कि मैं रेलवे GR & SR के प्रत्येक चैप्टर में से प्रश्न बना बना कर आपके साथ शेयर करता रहता हूं। इससे पहले भी मैंने कई चैप्टर के प्रश्न शेयर किया हूं आप चाहे तो उसे भी पढ़ सकते हैं।

सामान्य व सहायक नियम के अलावा परिचालन नियमावली, दुर्घटना नियमावली, ब्लॉक संचालन नियमावली और राजभाषा विषय से अनेक प्रश्न उत्तर शेयर किया हूं। आप इसे भी पढ़ सकते हैंं।

आप किसी वक्त भी गूगल पर जाकर किसी भी विषय एवं चैप्टर का नाम उसके आगे स्टेशन गुरुजी लगाकर बोलते या लिखते आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी।

GR & SR Chapter No. 1 & 2

GR & SR Chapter No. 3 Part 1

GR & SR Chapter No. 3 Part 2

GR & SR Chapter No. 4 Part 1

GR & SR Chapter No. 4 Part 2

GR & SR Chapter No. 5

GR & SR Chapter No. 6 Part 1

GR & SR Chapter No. 6 Part 2

GR & SR Chapter No. 7 & 8

GR & SR Chapter No. 9

GR & SR Chapter No. 11 & 12

GR & SR Chapter No. 13

GR & SR Chapter No. 14

GR & SR Chapter No. 15

GR & SR Chapter No. 16

GR & SR Chapter No. 17

GR & SR Chapter 10. The Following Train System      (अनुगामी गाड़ी पद्धति)

1. अनुगामी गाड़ी पद्धति में अनुगामी गाड़ियों की अधिकतम गति कितनी होगी?

2. अनुगामी गाड़ी पद्धति में स्टेशनों के बीच ब्रॉड गेज की गाड़ी का इंजन फेल होने के कारण खड़े हो जाए तो उसका बचाव करने के लिए पटाखे कितनी दूरी पर लगाए जाएंगे?

3. अनुगामी गाड़ी पद्धति लागू करने की रिपोर्ट सेक्शन के परिवहन निरीक्षक द्वारा सामान्य संचालन शुरू होने के कितने दिन बाद तक मंडल रेल प्रबंधक को देना चाहिए?

4. अनुगामी गाड़ी पद्धति में आने वाली गाड़ी के सामने कहां तक अवरोध किया जा सकता है?

5. अनुगामी गाड़ी पद्धति में अनुगमी गाड़ी के लिए आगमन सिग्नल कब ऑफ किया जाएगा?

6. अनुगामी गाड़ी पद्धति में लोको पायलट को प्रस्थान प्राधिकार किसके द्वारा दिया जाएगा?

7. क्या अनुगामी गाड़ी पद्धति में सवारी गाड़ी को किसी गाड़ी के पीछे भेजा जा सकता है?

8. अनुगामी गाड़ी पद्धति में दो ब्लॉक स्टेशनों के बीच गाड़ियों की अधिकतम संख्या कितनी होगी?

9. अनुगामी गाड़ी पद्धति में दो गाड़ियों के बीच कितना समय अंतराल रखा जाएगा?

10. अनुगामी गाड़ी पद्धति लागू करने की रिपोर्ट मंडल रेल प्रबंधक द्वारा किसको भेजी जाएगी?

11. किसी सेक्शन में अनुगामी गाड़ी पद्धति लागू करने की अनुमति लेने के लिए प्राधिकृत अधिकारी को आवेदन किसके द्वारा किया जाएगा?

12. क्या धुंध एवं कोहरे के मौसम में अनुगामी गाड़ी पद्धति उपयोग में ली जा सकती हैं?

13. किसी सेक्शन में अनुगामी गाड़ी पद्धति लागू करने की अनुमति किसके दौरान दी जाएगी?

14. रात के समय अनुगामी गाड़ी पद्धति में अनुगामी गाड़ियों की  अधिकतम गति कितनी होगी?

15. अनुगामी गाड़ी पद्धति में दो ब्लॉक  स्टेशनों के बीच यदि दूरी 5 किलोमीटर है तो अधिकतम कितनी गाड़ी भेज सकते हैं?

ANSWER

1. 25 किलोमीटर प्रति घंटा

2. 250-500-10 मीटर

3. 7 दिन

4. सबसे बाहरी फेसिंग पॉइंट तक

5. प्रथम रोक सिग्नल पर रुकने के बाद 

6. गार्ड

7. नहीं

8. 4

9. 15 मिनट

10. CRS

11. DRM

12. नहीं

13. अधिकृत अधिकारी

14. 15 किलोमीटर प्रति घंटा

15. 1

स्टेशन गुरुजी

मेरे वेबसाइट का नाम स्टेशन गुरुजी हैं। मैं यहां पर पढ़ाई-लिखाई, मोटिवेशनल कहानी, वित्तीय ज्ञान, Railway LDCE इत्यादि संबंधी अच्छी जानकारी शेयर करता रहता हूं। यह आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है।

आप गूगल पर जाकर स्टेशन गुरूजी और उसके आगे अपना सवाल लिखें आपको जवाब मिल जाएगा। आप हमें ईमेल पर कर सकते हैं मेरा ईमेल पता है [email protected] 

Thanks

Author

  • Madan Jha

    Hello friends, मेरा नाम मदन झा है। मैं LNMU Darbhanga से B.Com (Hons) एवं कोटा विश्वविद्यालय राजस्थान से M.Com हूं। मेरे इस वेबसाइट का नाम स्टेशन गुरुजी www.stationguruji.com हैं। मैं रेलवे विभागीय परीक्षा (Railway LDCE Exam), बच्चों के पढ़ाई लिखाई, नौजवानों के लिए मोटिवेशनल कहानी एवं निवेश, स्टॉक मार्केट संबंधी वित्तीय एवं ज्ञानवर्धक जानकारी शेयर करता रहता हूं। ( नोट - उपर में Download बटन लगा है। Download करने के लिए पेज़ पर सबसे नीचे View Non-AMP version पर क्लिक करें। फिर नए पेज़ पर Download बटन पर क्लिक करके इसे Download कर सकते हैं।)

Leave a Comment