G & SR Chapter No. 16. Level Crossing (समपार)
Table of Contents
उत्तर पश्चिम रेलवे के सामान्य व साधारण नियम के चेप्टर संख्या 16 समपार से कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर शेयर कर रहा हूं। यह चैप्टर काफी महत्वपूर्ण है। क्योंकि भारतीय रेलवे में 40 हजार से ज्यादा समपार फाटक है।
आप भारतीय रेलवे के किसी भी पद पर काम करते हो आप को समपार संबंधी नियम पता होना चाहिए। इससे पहले भी मैं G&SR के चैप्टर 1 से 15 तक प्रत्येक चैप्टर में से महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर आपके साथ शेयर किया हूं। आप चाहे तो उसे भी पढ़ सकते हैं।
इसके अलावा मैंने रेलवे के सभी महत्वपूर्ण पुस्तक से महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर लिखकर शेयर किया हूं आप चाहे तो इसे भी पढ़ सकते हैं।
G & SR Chapter No. 16. Level Crossing (समपार)
Railway LDCE Practice Set Part 1
Railway LDCE Question Paper Part 2
Railway LDCE Question Bank
Railway LDCE Exam Question Bank
Railway LDCE Exm Question Paper
Railway LDCE Practice Set Part 2
Railway LDCE JE Exam Question Paper
1. फाटक वाला का क्षमता प्रमाणपत्र कितने वर्ष के लिए वैध होते हैं?
2. P लिखा बोर्ड जो कमजोर स्थल के दोनों तरफ लगाया जाता है P बोर्ड के पीछे E लिखा होता है इसकी दूरी क्या होती है?
3. स्पेशल क्लास के समपार फाटक का TVU कितना होता है?
4. TVU के अनुसार भारतीय रेलवे में समपार फाटक को कितने प्रकार से विभाजित किया गया है?
5. A क्लास के समपार फाटक पर TVU कितना निर्धारित किया गया है?
6. B 1 क्लास के समपार फाटक पर TVU कितना होता है?
7. B 2 क्लास के समपार फाटक पर TVU का निर्धारण कितना किया गया है?
8. गेट सिगनल समपार फाटक से कितनी दूरी पर लगाया जाता है?
9. भारतीय रेलवे में मानवरहित समपार फाटक की संख्या कितनी है?
10. सिंगल लाइन पर यातायात समपार फाटक कहां स्थित होते हैं?
11. डैमेज गेट या गेटमैन से संपर्क ना होने पर गाड़ी के लोको पायलट को कौन सा प्राधिकार दिया जाएगा?
12. लाइन क्लियर देने से पूर्व ब्लॉक सेक्शन के नॉन इंटरलॉक गेट बंद करना कैसे सुनिश्चित करेंगे?
13. डबल लाइन पर यातायात समपार फाटक कहां स्थित होते हैं?
14. डबल लाइन पर इंजीनियरिंग समपार फाटक कहां स्थित होते हैं?
15. कौन से सेक्शन में समपार फाटक पर हाइट गेज लगाना आवश्यक है?
16. गेटमैन गाड़ी विभाजन देखने पर रात में कौन से संकेत बताएगा?
17. गेटमैन गाड़ी विभाजन देखने पर दिन में कैसे संकेत बताएगा?
18. धुन्ध/कोहरा में गेट सिग्नल से पटाखे कितनी दूरी पर लगाए जाते हैं?
19. धुन्ध/कोहरा होने पर गैंगमैन कार्यस्थल पर पटाखे लगाने की दूरी कहां से नापता है?
20. समपार फाटक पर अवरोध/ दुर्घटना होने पर गेटमैन लाल झंडी/बत्ती गेट से कितनी दूरी पर रखेगा?
21. कलर लाइट सिंगलिंग सेक्शन गेट सिगनल पीली बत्ती बताएं तो गति प्रतिबंध कितनी होगी?
22. कलर लाइट सिंगनलिंग सेक्शन में डैमेज गेट को चैन से बंद करने पर गेट सिगनल कौन सी बत्ती बताएगा?
23. गेट से रात को गाड़ी पास होते समय गेटमैन कौन सी बत्ती बताता है?
24. गेट से गाड़ी पास होते समय गेटमैन कहां खड़ा रह कर गाड़ी को देखेगा?
25. गेट संचालन अनुदेश क्या स्टेशन संचालन नियम का भाग है?
26. गेटमैन वाले समपार फाटक पर सिटी बोर्ड की दूरी बताएं?
27. गेटमैन घड़ी का समय कितने बजे मिलाता है?
28. गेटमैन घड़ी का समय कहां से मिलाता है?
29. इंटरलॉक समपार फाटक पर तैनात गेटमैन के सक्षमता प्रमाणपत्र (इंजीनियरिंग गेट के मामले में) पर रेल पथ निरीक्षक के अतिरिक्त और किसका हस्ताक्षर होना अनिवार्य है?
30. इंटरलॉक समपार फाटक पर तैनात गेटमैन के सक्षमता प्रमाणपत्र (यातायात गेट के मामले में) पर यातायात निरीक्षक के अतिरिक्त और किसका हस्ताक्षर होना अनिवार्य है?
उत्तरमाला
1. 5 वर्ष
2. 800 मीटर
3. 50,000 से अधिक
4. 5
5. 30,000 से 50,000 के बीच
6. 25,000 से 30,000 तक
7. 20,000 से 25,000 तक
8. 250 मीटर
9. कोई भी नहीं
10. दोनों ओर के प्रथम रोक सिग्नलों के बीच
11. सतर्कता आदेश
12. प्राइवेट नंबर के आदान-प्रदान के साथ
13. प्रथम रोक सिग्नल से अंतिम रोक सिग्नल के बीच
14. प्रथम रोक सिग्नल एवं अंतिम रोक सिग्नल के बाहर
15. विधुतिकृत सेक्शन
16. सफेद बत्ती सिर से पांव तक
17. हरी झंडी सिर से पांव तक
18. 270-10 मीटर
19. काशन इंडिकेटर
20. 5 मीटर
21. 60 किलोमीटर प्रति घंटा
22. एक पीली
23. सफेद
24. गेट लोज साइड ट्रैक की ओर मुंह करके
25. हां
26. 600 मीटर
27. ऑन ड्यूटी होने पर
28. स्टेशन मास्टर
29. सेक्शन इंजीनियर (सिग्नल)
30. सेक्शन इंजीनियर (सिग्नल)