GR & SR Chapter No. 11 & 12. The Pilot Guard System & Train Staff and Ticket System
Table of Contents
आज मैं आपको रेलवे सामान्य व सहायक नियम (G & SR) चैप्टर 11 और 12 में से कुछ प्रश्न उत्तर शेयर कर रहा हूं। यह चैप्टर बहुत छोटे हैं। इसका उपयोग भी कम होता है।
इस दोनों चैप्टर से दो-चार सवाल परीक्षा में पूछे जा सकते हैं। इसलिए इसे पढ़ना जरूरी है।
मेरे वेबसाइट स्टेशन गुरुजी पर रेलवे के सभी नियम पुस्तकों से संबंधित एक हजार से ज्यादा प्रश्न उत्तर हिंदी में उपलब्ध है। आप कभी भी जाकर पढ़ सकते हैं। परिचालन नियमावली, दुर्घटना नियमावली, ब्लॉक संचालन नियमावली और राजभाषा से संबंधित बहुत से प्रश्न लिखकर शेयर किया हूं।
आप इसे जब चाहे पढ़ सकते हैं। आप कभी भी गूगल पर जाकर संबंधित पुस्तक के नाम एवं उसके आगे स्टेशन गुरुजी लिखि या बोल देंगे आपको सभी प्रश्न उत्तर मिल जाएगा।
Railway LDCE Practice Set Part 1
Railway LDCE Question Paper Part 2
Railway LDCE Question Bank
Railway LDCE Exam Question Bank
Railway LDCE Exm Question Paper
Railway LDCE Practice Set Part 2
Railway LDCE JE Exam Question Paper
GR & SR Chapter No. 11 & 12.
1. पायलट गार्ड अपनी दाहिनी बांह पर कौन सी पट्टी पहनेगा?
2. पायलट गार्ड पद्धति में पायलट गार्ड की वर्दी या बिल्ला का रंग होता है?
3. पायलट गार्ड पद्धति में स्टेशनों के बीच रुकी हुई गाड़ियों के बचाव के लिए ब्रॉडगेज में पटाखे कितनी दूरी पर लगाए जाएंगे?
4. यदि पायलट गार्ड गाड़ी के साथ नहीं जाता है तो उसे गाड़ी के लोको पायलट को क्या प्रस्थान प्राधिकार दिया जाएगा?
5. पायलट गार्ड गाड़ी के साथ जा रहा हो तो वह कहां मौजूद होगा?
6. पायलट गार्ड पद्धति में जब एक ही दिशा में एक से अधिक गाड़ियां चलानी हो तो प्राइवेट गार्ड किस गाड़ी के साथ जाएगा?
7. पायलट गार्ड पद्धति में जब गाड़ियों को एक के बाद एक चलाया जा रहा हो तो सभी गाड़ियों की गति क्या होगी?
8. पायलट गार्ड पद्धति में जब गाड़ियों को एक के बाद एक चलाया जा रहा हो तो दो गाड़ियों के बीच कितना अंतराल रखा जाएगा?
9. पायलट गार्ड पद्धति में गाड़ियों को किसके द्वारा पायलट किया जाएगा?
10. ट्रेन स्टॉफ व टिकट पद्धति में स्टेशनों के बीच गाड़ी खड़ी हो जाने पर बचाव के लिए पटाखे कितनी दूरी पर लगाए जाएंगे?
11. यदि ट्रेन स्टॉफ स्टेशन पर मौजूद नहीं हो तो स्टेशन पर कहां तक अवरोध किया जा सकता है?
12. ट्रेन स्टॉफ टिकट को स्टेशन पर कहां रखा जाएगा?
13. एक ही दिशा में एक से अधिक गाड़ियां भेजनी हो तो सभी गाड़ियों के बीच कितना समय अंतराल रखा जाएगा?
14. एक ही दिशा में एक से अधिक गाड़ियां जा रही हो तो सभी गाड़ियां की अधिकतम गति क्या होगी?
15. लोको पायलट ट्रेन स्टाफ टिकट को कब स्वीकार करेगा?
16. एक ही दिशा में एक से अधिक गाड़ियां भेजनी हो तो आगे जाने वाली गाड़ियों को क्या प्राधिकार दिया जाएगा?
17. ट्रेन स्टॉफ व टिकट पद्धति में एक ही दिशा में एक से अधिक गाड़ियों चलानी हो तो ट्रेन स्टाफ किस गाड़ी के साथ भेजा जाएगा?
18. ट्रेन स्टॉफ व टिकट पद्धति में यदि एक ही गाड़ी को अगले स्टेशन तक भेजना हो तो लोको पायलट को क्या प्राधिकार दिया जाएगा?
19. ट्रेन स्टाफ व टिकट पद्धति कौन से सेक्शन में लागू की जा सकती है?
Answer
1. लाल
2. लाल
3. 250-500-10 मीटर
4. पायलट गार्ड टिकट
5. इंजन पर
6. अंतिम गाड़ी के साथ
7. 25 किलोमीटर प्रति घंटा
8. 15 मिनट
9. पायलट गार्ड
10. 250-500-10 मीटर
11. होम सिग्नल तक
12. टिकट बॉक्स में
13. 15 मिनट
14. 25 किलोमीटर प्रति घंटा
15. ट्रेन स्टाफ को स्वयं देखने के बाद
16. ट्रेन स्टाफ टिकट
17. अंतिम गाड़ी के साथ
18. ट्रेन स्टााफ
19. सिंगल लाइन