G & SR Chapter No. 17. Working Of Trains on Electrified Section of Railway
Table of Contents
यह रेलवे समान्य और साधारण नियम का अंतिम चैप्टर है। वैसे तो समान्य व साधारण नियम में कुल 18 चैप्टर हैंं। 18वे अध्याय में कुछ खास नहीं है। इसलिए प्रश्न उत्तर की दृष्टिकोण से यह अंतिम चैप्टर है।
आप गूगल पर सर्च करोगे तो और किसी भी वेबसाइट पर हिंदी में ऐसा प्रश्न उत्तर लिखा आपको नहीं मिलेगा। मैंने आपकी सुविधा की दृष्टि से प्रत्येक चेप्टर का अलग-अलग प्रश्न उत्तर हिंदी में तैयार करके बनाया है।
आप चाहे तो प्रत्येक चेप्टर में जाकर इसका अध्ययन कर सकते हैं। यदि आप स्टेशन मास्टर और गार्ड हैं तो सहायक परिचालन प्रबंधक के परीक्षा में भाग लेते समय यह सभी प्रश्न उत्तर आपको काफी काम आएंगेे।
यदि आप रेलवे में कांटेवाला है तो स्टेशन मास्टर और गार्ड बनने के लिए विभागीय परीक्षा में यह सभी प्रश्न उत्तर आपके लिए बहुत ही काम आएंगे।
आप जानते हैं कि रेलवे बोर्ड के नवीनतम आदेश के अनुसार रेलवे के सभी विभागीय परीक्षाओं में अब वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर पूछे जाएंगे। आप चाहे तो नीचे दिए गए चैप्टर किसी को पढ़ सकते हैं।
यदि आप किसी भी विभागीय प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी नहीं कर रहे हो तो भी आपके लिए यह जरूरी है। यदि आप रेलवे में काम करते हैं तो रेलवे संबंधी नियम सभी रेल कर्मचारी को जानना परम आवश्यक है।
स्टेशन गुरुजी
स्टेशन गुरुजी एक वेबसाइट का नाम है। आप रेलवे संबंधी किसी भी नियम की जानकारी यहां पर प्राप्त कर सकते हैं। आपको गूगल में जाकर किसी भी विषय या चैप्टर का नाम उसके पीछे स्टेशन गुरुजी लिखना या बोलना है आपकी आगे पूरी जानकारी मिल जाएगी।
मैंने रेलवे के सभी महत्वपूर्ण पुस्तक से प्रश्न उत्तर लिखे हैं। आप चाहे तो उसे पढ़ सकते हैं।
Working Of Trains on Electrified Section of Railway
1. OHE सेक्शन में कितने KV इलेक्ट्रिक प्रवाहित होती हैं?
2. OHE सेक्शन में यदि कोई हॉट एक्सल वाली गाड़ी डीजल इंजन से जा रही हैं तो भी OHE सप्लाई को कटवाना चाहिए?
3. इलेक्ट्रीफाइड सेक्शन में जहां AC विद्युत (25 KV) है वहां डेंजर जोन कितना होता है?
4. क्या इलेक्ट्रीफाइड सेक्शन में डीजल इंजन से चलने वाली गाड़ी भेज सकते हैं?
5. सामान्य नियम किसके द्वारा जारी की जाता है?
6. सहायक नियम किसके द्वारा जारी किए जाते हैं?
7. OHE में खराबी होने पर पास वाली लाइन पर जाने वाली गाड़ी के लोको पायलट को रात के समय किस गति का सतर्कता आदेश दिया जाएगा?
8. OHE में खराबी होने पर पास वाली लाइन पर जाने वाली गाड़ी लोको पायलट की दिन के समय किस गति का सतर्कता आदेश दिया जाएगा?
9. टावर बैगन की ब्लॉक सेक्शन में अधिकतम गति क्या होगी?
10. न्यूट्रल सेक्शन के बारे में लोको पायलट को बताने हेतु इंडिकेशन बोर्ड कितनी दूरी पहले लगाये जाता हैै?
11. न्यूट्रल सेक्शन की लंबाई कितनी होती है?
12. इलेक्ट्रीफाइड सेक्शन में ODC संचालन के दौरान ODC और कनटेक्ट वायर के बीच की दूरी यदि 390 mm से ज्यादा है तो गाड़ी की स्पीड क्या होगी?
13. इलेक्ट्रीफाइड सेक्शन में ODC संचालन के दौरान ODC और कनटेक्ट वायर के बीच की दूरी यदि 390 mm से 340 mm के बिच है तो गाड़ी की स्पीड क्या होगी?
14. इलेक्ट्रीफाइड सेक्शन में ODC संचालन के दौरान ODC और कनटेक्ट वायर के बीच की दूरी यदि 340 mm से 100 mm के बिच है तो गाड़ी की स्पीड क्या होगी?
15. इंसुलेटर स्विच से इंजन कितनी दूरी पर खड़ा रहना चाहिए?
Railway LDCE Practice Set Part 1
Railway LDCE Question Paper Part 2
Railway LDCE Question Bank
Railway LDCE Exam Question Bank
Railway LDCE Exm Question Paper
Railway LDCE Practice Set Part 6
Railway LDCE JE Exam Question Paper
Answer
1. 25
2. हां
3. 2 मीटर
4. हां
5. रेलवे बोर्ड (MT)
6. मुख्य परिचालन प्रबंधक
7. 30 किलोमीटर प्रति घंटा
8. 60 किलोमीटर प्रति घंटा
9. 40 किलोमीटर प्रति घंटा
10. 250/500 मीटर
11. 9 मीटर
12. सामान्य गति
13. 15 किलोमीटर प्रति घंटा
14. OHE बंद होगी, डीजल इंजन की गाड़ी गति 15 किलोमीटर प्रति घंटा
15. 10 मीटर