Operating Manual for Indian Railway
Table of Contents
आज मैं परिचालन नियमावली पार्ट 3 लिख रहा हूं। इससे पहले Operating Manual Part 1 और Operating Manual Part 2 में 30-30 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर शेयर किया था। पार्ट 3 में भी 30 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर शेयर कर रहा हूं।
रेलवे सामान्य व साधारण नियम के प्रत्येक चैप्टर से महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर शेयर कर चुका हूं। आप चाहे तो उसे पढ़ सकते हैं।
Operating Manual in Hindi Part 3
1. FOIS का पूरा नाम क्या है?
2. ICMS का पूरा नाम क्या है?
3. COIS का पूरा नाम बताएं।
4. A रूट पर चलने वाली गाड़ी की गति कितनी होती है?
5. B रूट पर चलने वाले गाड़ी की गति क्या है?
Railway LDCE Practice Set Part 1
Railway LDCE Question Paper Part 2
Railway LDCE Question Bank
Railway LDCE Exam Question Bank
Railway LDCE Exm Question Paper
Railway LDCE Practice Set Part 2
Railway LDCE JE Exam Question Paper
6. दो ब्लॉक स्टेशनों के मध्य जहां ढलान के कारण गाड़ी विभाजित हो जाने की संभावना रहती हैं ऐसे सेक्शन को क्या कहते हैं?
7. एडवांस सेक्शन को कितने भागों में बांटा गया है?
8. ऐसा सेक्शन जिसमें गाड़ी विभाजन होने पर गार्ड द्वारा हैंड ब्रेक लगाने के बाद भी विभाजित भाग के पिछले ब्लॉक सेक्शन में चले जाने की संभावना रहते हैं, ऐसेे एडवांस सेक्शन को किस टाइप का नाम दिया गया है?
9. किस टाइप के एडवांस सेक्शन में कैच साइडिंग का प्रावधान किया जाता है?
10. किस टाइप के एडवांस सेक्शन में गाड़ी विभाजन होने पर गार्ड द्वारा हैंड ब्रेक लगाने के बाद भी विभाजित भाग के स्टेशन यार्ड में आने की संभावना रहती है?
11. परिचालन अनुपात क्या है? एक वाक्य में बताएं।
12. केंद्र सरकार रेल प्रशासन को किस धारा के अधीन प्राथमिक अनुसूची बनाने का आदेश देती हैं?
13. प्राथमिक अनुसूची के अंतर्गत सभी वस्तुओं को कितने वर्गों में बांटा गया है?
14. प्राथमिक अनुसूची के A वर्ग में किसको रखा गया है?
15. प्राथमिक अनुसूची के B वर्ग में किसको रखा गया है?
16. प्राथमिक अनुसूची के C वर्ग में किसको रखा गया है?
17. प्राथमिक अनुसूची केे D वर्ग में किसको रखा गया हैै?
18. मालगाड़ी में कितने डैमेज्ड वैगन को लगाया जा सकता है?
19. डैमेज्ड वैगन को मालगाड़ी में कहां लगाया जाता है?
20. क्या माल गाड़ी में लगे डैमेज्ड वैगन के साथ TXR को जाना आवश्यक है?
21. विस्फोटक माल से भरे हुए वैगन एक हुक में अधिकतम कितने वैगन लगाना चाहिए?
22. पेट्रोल टैंक एवं विस्फोटक माल की गाड़ी में आगे और पीछे कितने गार्ड वैगन लगाया जाना चाहिएं?
23. एयर ब्रेक की गाड़ियों में कार्यशील ब्रेक सिलेंडर स्टार्टिंग स्टेशन पर कितना प्रतिशत होनी चाहिए?
24. एयर ब्रेक की गाड़ियों में कार्यशील ब्रेक सिलेंडर रास्ते में कितना प्रतिशत होनी चाहिए?
25. वेक्यूम ब्रेक की माल गाड़ियों में कार्यशील ब्रेक सिलेंडर कितना होना चाहिए?
26. जब किसी गाड़ी में ऐसे कोच लगाए जाए जो की गाड़ी की यात्रा पूर्ण होने से पहले ही रास्ते के स्टेशन तक ही जाने वाले हो या किसी गाड़ी में जो पीछे से आ रही है लगाकर गाड़ी की गंतव्य स्टेशन तक जाए क्या कहलाते हैं?
27. जब किसी कोच को किसी सवारी गाड़ी में लगाकर उसके गंतव्य स्टेशन की ओर भेजा जाता है परंतु उस गाड़ी की यात्रा रास्ते में पूर्ण हो जाती है और उस कोच को गाड़ी से काट कर किसी अन्य गाड़ी द्वारा उसके गंतव्य स्टेशन की ओर भेजा जाता है, ऐसे कोच को क्या कहते हैं?
28. मेल एक्सप्रेस एवं सुपरफास्ट गाड़ियों के अंदर आगे और पीछे कम से कम कितने एंटीटेलीस्कोपिक कोच या स्टील बॉडी कोच लगाए जाने चाहिए?
29. सवारी गाड़ियों के अंदर आगे और पीछे कम से कम कितने एंटीटेलीस्कोपिक कोच या स्टील बॉडी कोच लगाए जाने चाहिए?
30. संचालन व्यय × 100/कुल सकल आय, इस सूत्र से क्या ज्ञात किया जाता है?
Answers
1. फ्रेट ऑपरेशन इनफॉरमेशन सिस्टम
2. इण्टीग्रल कोचिंग मैनेजमेंट सिस्टम
3. कोचिंग ऑपरेशन इनफार्मेशन सिस्टम
4. 160 किलोमीटर प्रति घंटा
5. 130 किलोमीटर प्रति घंटा
6. एडवांस सेक्शन
7. 5
8. AD टाइप
9. AE टाइप
10. AC टाइप
11. संचालन व्ययों का सर्कल अर्जन से अनुपात
12. रेल अधिनियम की धारा 71
13. चार (A,B,C,D)
14. A
15. B
16. C
17. D
18. 1
19. अंतिम वाहन
20. हां
21. 10 वैगन
22. 1-1
23. 100%
24. 90%
25. 85%
26. स्लिप कोच
27. थ्रू कोच
28. 2-2
29. 1-1
30. परिचालन अनुपात
Thank you