CBSE 10th Board 2021 का रिजल्ट कैसे देखें

Last Updated on अक्टूबर 8, 2022 by Madan Jha

स्टेशन गुरुजी

मेरे वेबसाइट का नाम स्टेशन गुरुजी है। मैं मोटिवेशनल कहानी, पढ़ाई लिखाई, वित्तीय जानकारी इत्यादि विषयों पर सच्ची एवं अच्छी जानकारी देता रहता हूं। यह आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है।

आप कभी भी गूगल में जाकर स्टेशन गुरुजी और उसके आगे अपना सवाल लिख दे। आपको उसका जवाब मिल जाएगा। यदि आपके मन में कोई और सवाल हो तो आप मुझे ईमेल कर दे। मैं आपको जवाब  देने का प्रयास करूंगा। मेरा ईमेल आईडी है [email protected].

CBSE 10th Board 1021 का रिजल्ट

आज 3 अगस्त हैं। आज 12 बजे सीबीएसई 10वीं की रिजल्ट निकल गया है। पहले 30 जुलाई को रिजल्ट आने की संभावना है। इससे पहले सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट 20 जुलाई को आने वाली थी परन्तु नहीं आया। लेकिन सीबीएसई ने आधिकारिक रूप से घोषणा की गई थी कि रिजल्ट इसी हफ्ते जाएगी।

उम्मीद के अनुसार आज 12 बजे  सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट  आ गया।  आप अपना रिजल्ट देखकर अंकतालिका को डाउनलोड कर सकते हैं।

चुकी इस बार 10वीं का बोर्ड परीक्षा नहीं हुआ था। पहली बार सीबीएसई द्वारा बिना परीक्षा के रिजल्ट निकाला जा रहा है। इसमें कई पैमाना को अपनाया जा रहा है। जैसे प्री बोर्ड का रिजल्ट, विद्यार्थी द्वारा पूरे वर्ष स्कूल में दिए गए परीक्षा इत्यादि।

सभी विद्यार्थियों को दसवीं का रिजल्ट में काफी उत्सुकता है कि उसका रिजल्ट कब आएगा? लगभग 15 लाख विद्यार्थी को ही नहीं बल्कि उनके माता-पिता और रिश्तेदार, दोस्तों को भी रिजल्ट का इंतजार है।

यों  कहें कि लगभग 50 लाख से ज्यादा लोगों को इस रिजल्ट का इंतजार है। बहुत जल्दी ही इस उत्सुकता पर  विराम लग जाएगा। रिजल्ट आते ही आप नीचे दिए गए तरीकों से उसे देख सकते हैं।

सीबीएसई दसवीं का रिजल्ट कैसे देखें

सीबीएसई दसवीं बोर्ड 2021 का रिजल्ट अनेक तरीके से आप देख सकते हैं डीजी लॉकर ऐप के माध्यम से भी आप रिजल्ट देख सकते हैं। लेकिन रिजल्ट देखने का सबसे अच्छा तरीका मैं आपको बता रहा हूं। इसे आप फॉलो करें।

1. सबसे पहले आप https://accounts.digitallocker.gov.in/ लिंक पर जाएं।

2. अपना मोबाइल नंबर लिखे।

3. आप अपना 6 अंकों  का सिक्योरिटी पिंक सेट करें जो आपको हमेशा याद रखना पड़ेगा।

4. अपनी ईमेल आईडी लिखें।

5. दिए गए बॉक्स में अपना आधार नंबर लिखें।

6. सबमिट करें साथ ही एक उपयोगकर्ता छोटा सा नाम बना ले।

इस तरह जब रिजल्ट आएगा आपके ईमेल आईडी पर मैसेज आ जाएगा और अपना रिजल्ट और अंक तालिका को देखकर डाउनलोड कर सकते हैं।

आपको जानकारी के लिए बता दूं  सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2022 से 10वीं 12वीं के बोर्ड परीक्षा का पैटर्न बिल्कुल बदल दिया गया है। ऐसी जानकारी आप न्यूज़ चैनल और अखबार में जरूर पढ़े होंगे। पूरी जानकारी आप जरूर रखें।

इसके अलावा सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट https://www.cbse.gov.in और  http://cbseresults.nic.in हम भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

सभी विद्यार्थियों को 10वीं की रिजल्ट की हार्दिक शुभकामनाएं। 10th के बाद क्या करे या 12th के बाद क्या करे इस बारे में जरूर पढ़ें।

धन्यवाद।

Author

  • Madan Jha

    Hello friends, मेरा नाम मदन झा है। मैं LNMU Darbhanga से B.Com (Hons) एवं कोटा विश्वविद्यालय राजस्थान से M.Com हूं। मेरे इस वेबसाइट का नाम स्टेशन गुरुजी www.stationguruji.com हैं। मैं रेलवे विभागीय परीक्षा (Railway LDCE Exam), बच्चों के पढ़ाई लिखाई, नौजवानों के लिए मोटिवेशनल कहानी एवं निवेश, स्टॉक मार्केट संबंधी वित्तीय एवं ज्ञानवर्धक जानकारी शेयर करता रहता हूं।( नोट - उपर में Download बटन लगा है। Download करने के लिए पेज़ पर सबसे नीचे View Non-AMP version पर क्लिक करें। फिर नए पेज़ पर Download बटन पर क्लिक करके इसे Download कर सकते हैं।)

Leave a Comment