CBSE BOARD EXAM 2022 NEW UPDATE
Table of Contents
आज से 3 दिन पहले केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 2021- 22 के लिए 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा का नया अपडेट जारी किया है। इसके अनुसार अब बोर्ड परीक्षा दो बार लिया जाएगा टर्म 1 और टर्म 2।
आप ऐसी जानकारी न्यूज़ पेपर या समाचार में जरूर देखें एवं पढ़े होंगे। लेकिन कई जगह से अधूरी जानकारी आप प्राप्त किए होंगे। मैं आपको पूरी एवं सही जानकारी देने का प्रयास कर रहे हैं।
यह जानते हैं कि आखिर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को परीक्षा पैटर्न चेंज करने की आवश्यकता क्यों पड़ी? आज कल जहां तहां सुनते होंगे कि इस बार यदि हम 10वीं और 12वीं में पढ़ रहे होते तो बिना परीक्षा दिए पास हो जाते। मजा आ गया ना पढ़ाई ना लिखाई परीक्षा पास अलग से।
इससे क्या हुआ कि समाज में एक गलत मैसेज जा रही थी। पढ़ने वाले विद्यार्थी दुखी हो रहे थे और ना पढ़ने वाले विद्यार्थी खुश हो रहे थे। कुछ विद्यार्थी यह सोच रहे थे कि जब तक यह कोरोना रहेगा तब तक बोर्ड परीक्षा नहीं लिया जाएगा। प्रत्येक साल ऐसे ही बिना परीक्षा पास हो जाएंगे।
जो पढ़ने वाले विद्यार्थी हैं उसके मन में यह शंका उत्पन्न हो रही है क्या पता अगले साल भी बोर्ड परीक्षा हो या ना हो? इसी भ्रम को दूर करने के लिए सीबीएसई ने एक घोषणा कि चाहे कुछ भी हो जाए अगले साल से बोर्ड परीक्षा जरूर होगी।
कोरोना रहे या कोरोना ना रहे, स्कूल खुले या स्कूल ना खोलें लेकिन बोर्ड परीक्षा होगी ही होगी।
10वीं एवं 12वीं के बोर्ड परीक्षा 2022 किस प्रकार होंगे
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जो नई अपडेट जारी किया है। उस बारे में आपको बता रहा हूं। 10वीं एवं 12वीं के बोर्ड परीक्षा 2022 दो भागों में आयोजित किया जाएगा। टर्म 1 और टर्म 2।
टर्म 1 नवंबर-दिसंबर 2021 में आयोजित किया जाएगा और टर्म 2 अप्रैल 2022 में आयोजित किया जाएगा।
टर्म 1 में 50% सिलेबस से 50% नंबर के परीक्षा होंगे। यानी फुल सिलेबस का आधा और फुल नंबर का भी आधा इसमें लिया जाएगा।
जैसे मान लीजिए आप किसी विषय में कुल 10 चैप्टर है तो उस 10 चैप्टर में से 5 चैप्टर का परीक्षा टर्म 1 में लिया जाएगा। टर्म 1 में सभी क्वेश्चन वस्तुनिष्ठ यानी MCQ होंगे। समय 90 मिनट दिए जाएंगे।
इसमें आपको कुछ लिखना नहीं पड़ेगा। OMR सिट केवल दिया जाएगा। उसमें केवल आपको उत्तर A, B, C या D में से किसी एक को भरना होगा।
टर्म 2, अप्रैल 2022 में आयोजित किए जाएंगे। इसमें भी कुल सिलेबस का 50% एवं कुल नंबर का 50% प्रश्न पूछे जाएंगे। टर्म 2, टर्म 1 से अलग इसलिए है क्योंकि इसमें आपको क्वेश्चन के आंसर लिखने पड़ेंगे। शार्ट एवं लॉन्ग क्वेश्चन पूछे जाएंगे जिसका उत्तर आपको लिखना होगा।
इस प्रकार टर्म 1 और टर्म 2 दोनों के नंबर जोड़कर फाइनल रिजल्ट निकाला जाएगा। अभी भी आपके मन में अनेक सवाल उठ रहे होंगे। मैं आपके सभी सवालों का जवाब दे रहा हूं।
CBSE BOARD EXAM 2022 NEW UPDATE संबंधित प्रश्न
आपके मन में बहुत सारे उठ रहे होंगे। सभी का जवाब देने का प्रयास कर रहा हूं। जैसा कि आप जानते हैं कि कुल 30 लाख विद्यार्थी 2022 में बोर्ड परीक्षा (10 + 12) में शामिल हो रहे हैं। बोर्ड परीक्षा में केवल विद्यार्थी नहीं शामिल होता बल्कि उनकी मां पिताजी भी मानसिक रूप से शामिल होते हैं।
हम कह सकते हैं कि बोर्ड परीक्षा पूरे परिवार की परीक्षा होती हैं। क्योंकि बच्चे के भविष्य की पहला कदम यही से शुरु होती है। यानी 90 लाख लोगों के मन में अनेक प्रकार के सवाल उठ सकते हैं। सभी सवालों के जवाब मैं दे रहा हूं।
यह पेटर्न तभी लागू होगा जब लॉकडाउन हट जाएगा और स्कूल पूरी तरह से खुल जाए। यानी दोनों परीक्षा स्कूल में आयोजित होगी तब यह पैटर्न काम करेगा।
सीबीएसई टर्म 1 का सिलेबस क्या होगा
सीबीएसई ने अपनी विज्ञप्ति में घोषित किया है बहुत जल्द ही वह स्वयं घोषणा करेगी कि टर्म 1 का सिलेबस क्या होगा? यानी प्रत्येक विषय में से कौन-कौन से चैप्टर टर्म 1 में पूछे जाएंगे। इसकी जानकारी बहुत जल्दी सीबीएसई द्वारा दी जाएगी।
बोर्ड परीक्षा 2022 का सिलेबस कम होगा या नहीं
पिछली बार सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा में अपने सिलेबस का 30% सिलेबस कम कर दिया था। इस बार भी संभावना है कि सिलेबस कम किया जाएगा क्योंकि कोरोना महामारी के कारण स्कूल अभी भी बंद ही हैं। बहुत जल्द ही सीबीएसई यह घोषणा करेंगी कि कितना सिलेबस कम किया जाएगा।
कोरोना के कारण यदि स्कूल नहीं खुला तो टर्म 1 परीक्षा कैसे होगा?
यदि कोरोना के कारण स्कूल कॉलेज नवंबर-दिसंबर में भी नहीं खुलेगा तो टर्म 1 परीक्षा ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा। आप अपने घर पर यह परीक्षा दे सकते हैं। समय 90 मिनट ही दिए जाएंगे।
टर्म 1 परीक्षा घर पर और टर्म 2 परीक्षा स्कूल में उस स्थिति में क्या होगा?
सीबीएसई ने स्पष्ट किया है कि यदि ऐसा स्थिति आए की कोरोना महामारी के कारण नवंबर दिसंबर में भी स्कूल ना खूले और टर्म 1 परीक्षा घर में आयोजित किया जाए एवं अप्रैल में टर्म 2 परीक्षा स्कूल में आयोजित किए जाएंगे तो इस स्थिति में दोनों परीक्षा का सामान अंक नहीं रहेगा।
यानी 50% 50% दोनों के अंक नहीं रहेंगे। टर्म 2 परीक्षा जो स्कूल में आयोजित किया जाएगा उसका अंक बढ़ा कर दिया जाएगा। यानी उसके मार्क्स ज्यादा होंगे और जो टर्म 1 घर में आयोजित किया गया था उसका वैल्यूएशन कम होगा।
कितना प्रतिशत अंक बढ़ाया या घटाया जाएगा यह अभी स्पष्ट नहीं है।
कोरोना के कारण यदि टर्म 1 परीक्षा स्कूल में और टर्म 2 परीक्षा आयोजित नहीं हो तो क्या होगा?
ऐसा भी हो सकता है कि यदि 2021 के नवंबर दिसंबर में स्कूल खुल जाता है और टर्म 1 परीक्षा स्कूल में आयोजित किया गया। अगले साल अप्रैल 2022 में कोरोना के कारण स्कूल बंद हो जाता है और टर्म 2 परीक्षा आयोजित नहीं होता है।
तो इस स्थिति में सीबीएसई ने स्पष्ट किया है कि जो परीक्षा स्कूल में आयोजित किया जाएगा उसके अंक ज्यादा होंगे। इस स्थिति में 50% 50% वाला सिस्टम नहीं रहेगा। स्कूल में आयोजित होने वाले परीक्षा के अंक ज्यादा होंगें।
टर्म 2 परीक्षा में इंटरनल असाइनमेंट एवं स्कूल में दिए गए अन्य परीक्षा के आधार पर अंक दिए जाएंगे।
कोरोना के कारण टर्म 1 और टर्म 2 दोनों परीक्षा स्कूल में आयोजित नहीं हो पाए तो क्या होगा?
टर्म 1 परीक्षा जो ऑनलाइन आयोजित किए जाएंगे उसके नंबर एवं टर्म 2 जिसमें इंटरनल असाइनमेंट और प्रायोगिक परीक्षा के नंबर के आधार पर अंक दिए जाएंगे, दोनों को जोड़कर रिजल्ट तैयार किया जाएगा।
कोरोना महामारी रहे ना रहे, लॉकडाउन रहे ना रहे टर्म 1 परीक्षा आपको देना ही है। ऑनलाइन या ऑफलाइन यह परीक्षा जरूर आयोजित किए जाएंगे।
निष्कर्ष
हमें उम्मीद है कि आप के सभी सवालों का जवाब मिल गया होगा। फिर भी यदि आपके मन को सवाल तो हमारे ई-मेल पर भेजें। हम उसका जवाब देने का प्रयास करेंगे।
इस प्रकार आप समझ गए होंगे अब बोर्ड परीक्षा किसी हाल में होगा ही होगा। बिना परीक्षा दिए आप पास नहीं कर पाएंगेे। इसलिए आप अपनी पढ़ाई शुरू कर दें।
अपने दिमाग से यह बात निकाल दें कि कोरोना महामारी के कारण 2021 की तरह 2022 में भी बिना परीक्षा के पास हो जाएंगे। यह किसी हाल में नहीं हो सकता है। जितना जल्दी आप पढ़ाई शुरू कर दे वह आपके लिए अच्छा रहेगा।
एक और बात, जैसा कि आप समझ गए होंगे कि टर्म 1 में 50% वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। यानी टर्म 1 में जो सिलेबस रहेगा उसे आपको अच्छी तरह पढ़ना पड़ेगा। क्योंकि ऑब्जेक्टिव प्रश्न किसी जगह से निकालकर बनाया जा सकता है। इस बात का विशेष ध्यान रखें।
सब कुछ भूल कर अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें। मैं कई लेख लिखा हूं आप उसे पढ़ कर सकते हैं। जैसे परीक्षा में 90% से ज्यादा नंबर कैसे लाएं, याद कैसे करें, सुन्दर लिखावट आदि।
नई शिक्षा नीति 2020 संबंधी जानकारी के साथ-साथ हम आपको नए नए अपडेट देते रहते हैं। मेरे वेबसाइट का नाम स्टेशन गुरु जी (stationguruji.com) आप इसे सब्सक्राइब कर ले। आपको फ्री में मोटिवेशनल कहानी के साथ-साथ शिक्षा संबंधी कई अच्छी जानकारी प्राप्त होती रहेगी।
धन्यवाद।