Multibagger Stocks
Table of Contents
यदि आप भी मल्टीबैगर स्टॉक 2023 के लिए तलाश कर रहे हैं तो आज आप की तलाश खत्म हो जाएगी। क्योंकि हमने आपके लिए लाए हैं तो बेस्ट मल्टीबैगर स्टॉक फोर 2023.
दोस्तों हमने एक नहीं सैकड़ों जगह न्यूज़ पढ़ा है जिसमें लिखा जाता है यह मल्टीबैगर स्टॉक पिछले 1 साल में 3 गुना बढ़ गया। यह मल्टीबैगर स्टॉक पिछले 2 साल में 10 गुना रिटर्न दिया।
बहुत मन में दुख होता है। अरे यार हम भी इसमें निवेश कर लिए होते तो आज मेरे भी पैसे भी दोगुना हो जाते हैं। 1 साल में मुझे भी 100% रिटर्न मिल जाता।
मन में दुख के साथ गुस्सा भी आता है। यार पहले तूने क्यों नहीं बताया। अब तो यह स्टॉक रिटर्न दे चुका है। आपको भी गुस्सा आता होगा।
न्यूज़ चैनल वाले रिटर्न देने के बाद मल्टीबैगर स्टॉक का नाम बताते हैं। यदि वह पहले बताते तो हम जैसे कई लोग भी अच्छा मुनाफा कमा सकते थे।
लेकिन मैं आपको पहले बता रहा हूं। यदि आप आज इस बेस्ट मल्टीबैगर स्टॉक निवेश करते हैं तो आने वाले समय में अच्छा रजिस्टर मिलने की संभावना है।
आपको कुछ समय पहले मैंने बताया था अच्छा शेयर कैसे चुने? मल्टीबैगर स्टॉक की परिभाषा क्या है? अच्छा शेयर चुनने में किस किस विधि का अपनाया जाता है? इसी तहत मैंने उसमें दो-तीन ट्रिक बताया था।
जिसमें एक ट्रिक था यदि आपके पास ज्यादा वित्तीय जानकारी नहीं है तो आप उसे शेयर को चुन सकते हैं जिससे Mutual Fund हाउस ने निवेश किया है।
तो आप मैं आपको इस महीने 10-15 Mutual Fund हाउस ने जिस स्टॉक में निवेश किया है वह स्टॉक बता रहा हूं। जो आने वाले टाइम में मल्टीबैगर स्टॉक साबित जरूर होगी
Best Multibagger Stocks
मैं आपके लिए 5 बेस्ट मल्टीबैगर स्टॉक खोज कर लाया हूं। इसे केवल मैं ही मल्टीबैगर स्टॉक नहीं मान रहा हूं बल्कि 15-20 मुचल फंड कंपनियां में काम करने वाले 100 से ज्यादा फंड मैनेजर इसे अपने फंड में शामिल किया है।
यह आंकड़ा 18 अक्टूबर 2022 का है। इसी महीने इस सभी मल्टीबैगर स्टॉक को Mutual Fund कंपनियों द्वारा अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया गया है। आप भी चाहे तो इसमें निवेश कर सकते हैं।
Top 5 Multibagger Stocks for 2023
1. Kirloskar Pneumatic Company
Market Capital 3040 Cr
P/E Ratio = 35
Last 1 Year Return= 60%
Mutual Fund स्कीम की संख्या जिन्होंने इसे अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया है = 15
2. Kirloskar Oil Engines
Market Capital 4134 Cr.
P/E Ratio = 18
Last 1 Year Return= 35%
Mutual Fund स्कीम की संख्या जिन्होंने इसे अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया है = 10
3. Mayur Uniquoters
Market Capital 2094 Cr.
P/E Ratio = 19
Mutual fund स्कीम की संख्या जिन्होंने इसे अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया है = 7
4. Butterfly Gandhimathi Appliance
Market Capital 3080 Cr.
Last 1 Year Return= 77%
Mutual fund स्कीम की संख्या जिन्होंने इसे अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया है = 5
5. Pitti Engineering
Market Capital 942 Cr.
P/E Ratio = 16
Last 1 Year Return= 58%
Mutual fund स्कीम की संख्या जिन्होंने इसे अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया है = 5
अंत में यह बात में स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मैं किसी कंपनी या स्टॉक का प्रचार नहीं कर रहा हूं। यह सभी मुझे अच्छा लगा और इसी माह इसे अनेकों Mutual Fund स्कीम में शामिल किया गया है।
यह भविष्य में आपके लिए लाभदायक हो सकता है। इसलिए मैं आपको बता रहा हूं। अपने रिस्क पर इन्वेस्टमेंट करें। जैसा कि आप जानते हैं कि शेयर बाजार में मुनाफा ज्यादा है तो वहां नुकसान भी होने की संभावना रहती है।
इसलिए कभी किसी कहने से निवेश ना करें। खुद रिसर्च कर ले फिर निवेश करें।
स्टेशन गुरुजी
मैं स्टेशन गुरुजी आपको अच्छी-अच्छी बातें बताता रहता हूं। चाहे वह पढ़ाई लिखाई संबंधीत हो या फिर रुपए पैसे से संबंधित। आपको जब भी समय मिले दिन में 5 मिनट निकाल कर निवेश संबंधी ज्ञान लेते रहे।
गूगल पर जाए पैसे रुपए संबंधी कोई भी सवाल पूछे उसके पीछे स्टेशन गुरुजी लिख दे या बोल दे। आपके सामने जानकारी आ जाएगी। आप उसे पढ़ सकते हैं।
जैसे सुकन्या समृद्धि योजना क्या है? स्टेशन गुरुजी या पीपीएफ क्या है? स्टेशन गुरुजी, स्टॉक मार्केट में निवेश कैसे करें स्टेशन गुरुजी, इत्यादि।
धन्यवाद