Plan Heads Related Questions in Railway LDCE Exam
Table of Contents
नमस्कार दोस्तों, पिछले कुछ सालों से भारतीय रेलवे में विभागीय परीक्षा आयोजित की जा रहे हैं सभी में Plan Heads संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। चाहे वह परीक्षा ग्रुप सी या ग्रुप बी पद के लिए हो।
1 या 2 प्रश्न जरूर Plan Heads से संबंधित पूछे जाते हैं। Plan Heads छोटा सा चैप्टर है। इसे आप 5 मिनट में तैयार कर सकते हैं।
बहुत सारे हमारे साथियों ने ईमेल किया था कि सर Plan Heads संबंधित चैप्टर शेयर करे। इसलिए मैं यह शेयर कर रहा हूं। आपको केवल 15-20 Plan Heads याद रखने हैं। इसी में से प्रश्न पूछे जाते हैं।
जैसा कि आप जानते हैं कि रेलवे विभागीय परीक्षाओं में भी आजकल बहुत कंपटीशन हो गया है। ग्रुप बी में दो से चार पद के लिए 200 से अधिक कर्मचारी आवेदन करते हैं। जोनल लेवल पर परीक्षा होने के कारण यह काफी कठिन हो रहा है।
ऐसे कठिन परिस्थिति में हर एक सवाल हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है। इसलिए हम 1-2 सवाल को नज़र अंदाज नहीं कह सकते हैं।
वैसे Plan Heads लेखा विभाग से संबंधित है। लेकिन आज के समय में यह सभी रेलवे विभागीय परीक्षाओं में पूछे जा रहे हैं। मैंने अपने वेबसाइट पर स्टेशन मास्टर (SM), सहायक परिचालन प्रबंधक (AOM), सेक्शन कंट्रोलर (SCNL) इत्यादि परीक्षाओं का प्रश्न पत्र शेयर किया हूं।
इसमें आप देखे होंगे कि Plan Heads से संबंधित 1 या 2 प्रश्न जरूर पूछे गए हैं। इसलिए आप 5 मिनट का समय देकर इसे तैयार कर ले। यह आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है।
स्टेशन गुरुजी
जैसा कि आप जानते हैं मैं रेलवे संबंधी विभिन्न प्रश्न उत्तर आपके साथ शेयर करता रहता हूं। मेरे वेबसाइट का नाम स्टेशन गुरुजी हैं। इस पर मैंने दो हजार से ज्यादा प्रश्न उत्तर शेयर कर चुका हूं।
सामान्य व सहायक नियम, परिचालन नियमावली, दुर्घटना नियमावली, स्टेशन संचालन नियम, ब्लॉक संचालन नियमावली इत्यादि पुस्तक से महत्वपूर्ण प्रश्न लिखता रहता हूं। जो रेलवे के विभिन्न परीक्षाओं के लिए काफी उपयोगी है।
सामान्य नियम व सहायक नियम (G&SR) 500+ प्रश्न उत्तर
परिचालन नियमावली 200+ प्रश्न उत्तर
G&SR Correction Slips 1 से 45
Railway LDCE Practice Set Part 1
Railway LDCE Question Paper Part 2
Railway LDCE Question Bank
Railway LDCE Exam Question Bank
Railway LDCE Exm Question Paper
Railway LDCE Practice Set Part 6
Railway LDCE JE Exam Question Paper
Plan Heads संबंधित प्रश्न उत्तर
1. Plan Heads 11 किस विषय से संबंधित है?
उत्तर – New Lines (Construction)
2. Plan Heads 13 किस विषय से संबंधित है?
उत्तर – Restoration of Dismantled
3. Plan Heads 14 किस विषय से संबंधित है?
उत्तर – Gauge Conversion
4. Plan Heads 15 किस विषय से संबंधित है?
उत्तर – Doubling
5. Plan Heads 16 किस विषय से संबंधित है?
उत्तर – Traffic Facilities Yard
6. Plan Heads 17 किस विषय से संबंधित है?
उत्तर – Computerization
7. Plan Heads 18 किस विषय से संबंधित है?
उत्तर – Railway Research
8. Plan Heads 21 किस विषय से संबंधित है?
उत्तर – Rolling Stock
9. Plan Heads 29 किस विषय से संबंधित है?
उत्तर – Road Safety Works Level Crossing Gates
10. Plan Heads 30 किस विषय से संबंधित है?
उत्तर – Road Safety Works Road O/U bridge
11. Plan Heads 31 किस विषय से संबंधित है?
उत्तर – Track Renewal
12. Plan Heads 32 किस विषय से संबंधित है?
उत्तर – Bridge Works
13. Plan Heads 33 किस विषय से संबंधित है?
उत्तर – S & T Works
14. Plan Heads 35 किस विषय से संबंधित है?
उत्तर – Electrification Project
15. Plan Heads 36 किस विषय से संबंधित है?
उत्तर – Other Electrical Works
16. Plan Heads 37 किस विषय से संबंधित है?
उत्तर – Traction
17. Plan Heads 41 किस विषय से संबंधित है?
उत्तर – Machinery & Plant
18. Plan Heads 51 किस विषय से संबंधित है?
उत्तर – Staff Quarters, Staff Welfare
19. Plan Heads 52 किस विषय से संबंधित है?
उत्तर – Amenities For Staff
20. Plan Heads 53 किस विषय से संबंधित है?
उत्तर – Passenger Amenities
21. Plan Heads 71 किस विषय से संबंधित है?
उत्तर – Store Suspense
22. Plan Heads 72 किस विषय से संबंधित है?
उत्तर – Manufacturing Suspenses
Thank you
The very next time I read a blog, I hope that it wont disappoint me as much as this one. I mean, Yes, it was my choice to read through, however I genuinely believed you would have something interesting to talk about. All I hear is a bunch of crying about something you could fix if you werent too busy searching for attention.