Railway Operating Question Bank
Table of Contents
नमस्कार दोस्तों, आज मैं आपके साथ रेलवे विभागीय परीक्षाओं में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर शेयर कर रहा हूं। जैसा कि आप जानते हैं कि मैं रेलवे विभागीय परीक्षा संबंधी 3000 से ज्यादा प्रश्नोत्तर लिख चुका हूं।
यह सभी प्रश्न उत्तर आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं और पढ़ सकते हैं। आपकी ढेर सारे ईमेल आ रहे हैं। मुझे बहुत पसंद आता है कि मेरा मेहनत किसी के काम आ रहा है।
कई दोस्तों ने लिखा है कि सर मेरा सिलेक्शन एलडीसी जेई में हो गया, किसी का स्टेशन मास्टर में तो किसी को ट्रेन मैनेजर में सिलेक्शन हो गया। सब मुझे धन्यवाद करते हैं। आप सब को धन्यवाद देता हूं इतना प्यार देने के लिए।
स्टेशन गुरुजी
जैसा कि आप जानते हैं मैं रेलवे संबंधी विभिन्न प्रश्न उत्तर आपके साथ शेयर करता रहता हूं। मेरे वेबसाइट का नाम स्टेशन गुरुजी हैं। इस पर मैंने दो हजार से ज्यादा प्रश्न उत्तर शेयर कर चुका हूं।
सामान्य व सहायक नियम, परिचालन नियमावली, दुर्घटना नियमावली, स्टेशन संचालन नियम, ब्लॉक संचालन नियमावली इत्यादि पुस्तक से महत्वपूर्ण प्रश्न लिखता रहता हूं। जो रेलवे के विभिन्न परीक्षाओं के लिए काफी उपयोगी है।
सामान्य नियम व सहायक नियम (G&SR) 500+ प्रश्न उत्तर
परिचालन नियमावली 200+ प्रश्न उत्तर
G&SR Correction Slips 1 से 45
Railway LDCE Practice Set Part 1
Railway LDCE Question Paper Part 2
Railway LDCE Question Bank
Railway LDCE Exam Question Bank
Railway LDCE Exm Question Paper
Railway LDCE Practice Set Part 6
Railway LDCE JE Exam Question Paper
Railway Operating Question Bank
1. यदि 24 घंटे से ज्यादा समय तक PLCT चल रही है तो गाड़ियों को किस गति का सावधान का आदेश जारी किया जाएगा?
Ans. 30 kmph
2. दुर्घटना में रेस्टोरेशन के पश्चात कमर्शियल गाड़ी कितने समय के अंदर चलानी चाहिए?
Ans. 30 मिनट
3. दुर्घटना में थ्रीसोल्ड वैल्यू कहां तक माना जाता है?
Ans. 2 करोड़ तक
4. सिगनल साइटिंग कमेटी द्वारा कितने समय अंतराल में फुटप्लेट इंस्पेक्शन किया जाता है?
Ans. 3 माह
5. मिलीजुली गाड़ी रिपोर्ट (CTR) में कौन से परिचालन फार्म का प्रयोग किया जाता है?
Ans. T 288 F
6. SATSANG प्रोग्राम का प्रयोग किसके लिए होता है?
Ans. Time Tabling of Passenger Trains
7. PAM क्या है?
Ans. Punctuality Analysis Module
8. Rough Running Report लोको पायलट द्वारा तैयार करने वक्त स्पीड कितनी होती है?
Ans. 10 किलोमीटर प्रति घंटा
9. प्रीमियम एंड टू एंड रेट के ब्रेक पावर की वैलिडिटी कितनी होती है?
Ans. 12 दिन
10. EOTT का पूरा नाम क्या है?
Ans. End on Train Telemetry
11. C C Rake का अर्थ क्या है?
Ans. Closed Circuit Rake
12. Tare Weight of Boxn wagon is
Ans. 22.47 Tonnes
13. Free Time for loading of Mini rake is
Ans. 5 hours
14. Minimum composition of Mini rake is
Ans. 20 wagon
15. Full form of ICD is
Ans. Inland Container Depot
16. Station where the rail lines end
Ans. Terminal Station
17. Free Time for loading/Unloading of BCN/BCNA rake is
Ans. 9 Hours
18. An indent for a standard rake of Boxn should be for _____ wagon.
Ans. 59 wagon
19. Loco outage means the average number of locos available to traffic use in
Ans. In a day/24 hours
20. WILD means
Ans. Wheel Impact Load Detection
21. Deccan Odyssey is a special luxury train to boost
Ans. Maharashtra State
23. No passenger train will be despatched from a station before ________ time.
Ans. Advertised time
24. Corridor block time is notified in
Ans. Working time table
25. गंभीर दुर्घटना के दौरान नियंत्रक कार्यालय के इंचार्ज कौन होता है?
Ans. Sr. DOM
26. अनपेक्षित घटना में साधारण रूप से घायल की स्थिति में अनुग्रह राशि क्या है?
Ans. 500₹
27. रूट बी लाइन पर गाड़ी की अधिकतम गति क्या होती है?
Ans. 130 किलोमीटर प्रति घंटा
28. कैच साइडिंग का प्रावधान क्यों किया जाता है?
Ans. स्टेशन सेक्शन की रक्षा के लिए
29. ब्लॉक क्षमता प्रमाणपत्र किसके द्वारा जारी किया जाता है?
Ans. प्रिंसिपल, जोनल रेलवे ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट
30. रेक लिंक पुस्तिका COM तथा ——– द्वारा तैयार की जाती हैं?
Ans. CPTM
धन्यवाद।