ASTE Question Paper By NAIR
Table of Contents
NAIR द्वारा दुसरी बार 25-07-2023 ASTE पद के लिए आयोजित पूरे भारतीय रेलवे में एक साथ परीक्षा का सफलतापुर्वक का आयोजन किया गया था। कई हमारे दोस्त ने बार-बार मुझसे ASTE का प्रश्न मुझसे मांग रहे थे।
मैंने सोचा क्यों नहीं इसे अपनी वेबसाइट स्टेशन गुरुजी पर डाल दू जिसमें पूरी भारतीय रेलवे में हमारे सभी दोस्तों कर्मचारियों के लिए लाभदायक सिद्ध होगा। जितने भी सीनियर सेक्शन इंजीनियर(S&T), जूनियर इंजीनियर (S&T), ESM इत्यादि जो भविष्य में ASTE बनना चाहते हैं उन सभी के लिए यह प्रश्न बहुत ही उपयोगी साबित होगा।
इस प्रश्न को देखकर वह अपना सिलेबस और क्वेश्चन का लेवल एवं परीक्षा का स्वरूप समझ सकते हैं। हम आप के साथ ASTE का प्रश्न शेयर कर रहे हैं। वह प्रश्न पत्र जो NAIR द्वारा आयोजित परीक्षा में पूछा गया था।
स्टेशन गुरुजी
मेरे वेबसाइट का नाम स्टेशन गुरुजी है। मैं इस पर रेलवे संबंधी अनेक जानकारी शेयर करता रहता हूं ।आप निम्नलिखित जानकारी पढ़ सकते हैं।
सामान्य नियम व सहायक नियम (G&SR) 500+ प्रश्न उत्तर
परिचालन नियमावली 200+ प्रश्न उत्तर
G&SR Correction Slips 1 से 45
Railway LDCE Practice Set Part 1
Railway LDCE Question Paper Part 2
Railway LDCE Question Bank Part 3
Railway LDCE Question Bank in Hindi Part 4
Railway LDCE Exm Question Paper Part 5
आप सभी इसे जब भी चाहे पढ़ सकते हैं। इसके अलावा आप कभी भी गूगल में जाकर रेलवे के किसी भी चैप्टर का नाम और उसके आगे स्टेशन गुरुजी लिख दे या बोल दे। आपके सामने पूरी जानकारी आ जाएगी।
रेलवे विभागीय प्रतियोगिता परीक्षा के साथ-साथ रेलवे कर्मचारियों को अपने कार्य करने के दौरान यह सभी नियम की जानकारी होना आवश्यक है। यह सभी नियम काफी उपयोगी है। आप इसे जरूर पढ़ें।
नीचे दिए गए लिंक पर जाकर आप प्रश्न पत्र को हमेशा के लिए डाउनलोड कर सकते हैं एवं पीडीएफ में अपने मोबाइल में सेव कर सकते हैं।